कमलानगर के फ्लैट से शराब की तस्करी!
- टिफिन सर्विस के नाम पर था शराब का अवैध धंधा
आगरा, 03 अक्टूबर। कमलानगर स्थित एक फ्लैट में टिफिन सर्विस की आड़ में चल रही शराब तस्करी की जा रही थी। आबकारी विभाग और पुलिस ने संयुक्त रूप से छापा मार कर बड़ी संख्या में हरियाणा की महंगी शराब की 200 बोतलें बरामद की।
थाना न्यू आगरा अंतर्गत कमलानगर में प्रेम रतन अपार्टमेंट में हरियाणा से लाई गई शराब की तस्करी हो रही थी। तीसरी मंजिल का यह फ्लैट वंश नाम के युवक का बताया गया है। आज मंगलवार शाम पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने एक सूचना पर यहां छापा मारा। चेकिंग के दौरान घर में बने पलंग और दीवान को खोला गया तो उसमें शराब की बोतलें भरी हुई थीं। सभी बोतलें महंगे ब्रांड की थी।
पुलिस का कहना है कि शराब की बोतलों की ऑन डिमांड सप्लाई की जाती थी। आगरा से कम दाम पर शराब दी जाती थी। छापे में करीब 200 बोतलें मिली हैं। जिस फ्लैट में शराब की बोतलें मिली हैं, उस घर से टिफिन सर्विस भी की जाती थी। इस संबंध में थाना कमला नगर में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। परिवार सहित शराब माफिया को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
____________________________
Post a Comment
0 Comments