शहर में रंग-जुलूस ने बिखेरी इंद्रधनुषी रंगत, रंगोदय का रंगारंग समापन

आगरा, 29 अक्टूबर। संस्कार भारती नाट्य केंद्र के तत्वावधान में मिल्टन पब्लिक स्कूल, अवधपुरी में विगत 25 अक्टूबर से चल रहे राष्ट्रीय नाट्य एवं नृत्य महोत्सव और प्रतियोगिता 'रंगोदय-2023' का रविवार की रात रंगारंग समापन हो गया। समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। 
मुख्य अतिथि मयंक ज्योति (डिप्टी ट्रेफिक कमिश्नर), विशिष्ट स्थिति होली पब्लिक स्कूल के एमडी संजय तोमर तथा शास्त्रीय नृत्य कलाकार धीरेन्द्र तिवारी थे। उज्जैन से आईं अनन्या गौड़ ने कत्थक की एक विशेष प्रस्तुति दी। उनको इस मौके पर गुजेश्वरी सम्मान से भी नवाजा गया। पूर्व मिल्टन पब्लिक स्कूल के अवधपुरी कैंपस में डांडिया नाइट का आयोजन भी किया गया।
इससे पूर्व दोपहर में शहर की सड़कों पर इंद्रधनुषी संस्कृति के नज़ारे दिखाई दिए। अतिथि कलाकारों ने सड़कों पर संभलपुरी, मणिपुरी, ओडिसी, असमिया आदि नृत्यों की छटा बिखरी तो नुक्कड़ नाटकों का प्रदर्शन भी किया। इस रंग जुलूस में सैकड़ों कलाकारों ने अपनी-अपनी संस्था के बैनर के साथ हिस्सा लिया। संस्कार भारती नाट्य केंद्र के संस्थापक निदेशक केशव प्रसाद सिंह के मार्गदर्शन में निकाले रंगजुलूस में अनिल जैन, दीपक जैन, रूपेश कुमार, सोमा जैन, अश्विनी सारस्वत, चंद्रशेखर, अजय दुबे, डॉ.महेश धाकड़, पंकज सक्सेना, प्रमेंद्र पाल सिंह, अनीता परिहार, पंकज सिंह, वाणी सक्सेना, नीता तिवारी का भी विशेष सहयोग रहा।
समापन समारोह में माधवराव सदाशिव गोलवलकर श्री गुरुजी सम्मान प्रो. एसपी सिंह बघेल को, भाऊराव देवरस सम्मान पाखिला कलिता, विष्णु श्रीधर वाकणकर सम्मान जीबी दास महापात्र, जननायक विरसा सम्मान दीपक कुमार, पद्मश्री योगेंद्र जी सम्मान विनीता गुप्ता को, डॉ.साधना शर्मा सम्मान चारू मालेराव को, तारा तोमर सम्मान प्राची गोस्वामी को, संध्या सक्सैना सम्मान रंजना नैब को, भाऊराव देवरस सम्मान मीनाक्षी शर्मा को, मीना चतुर्वेदी सम्मान पूनम सारस्वत को, गुजेश्वरी सिंह सम्मान रोजिता को, डिंपल अग्रवाल सम्मान मुस्कान नेगी को, राधारानी सम्मान नव्या को, राज नारायण शर्मा सम्मान भारती को, केशव तलेगांवकर सम्मान एसएच देवदत्त शर्मा को, रमेश चंद्र सक्सेना सम्मान अजय रोशन को प्रदान किया गया।
______________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments