खबरें आगरा की......

आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर बम की सूचना से हड़कंप 
आगरा, 21 अक्टूबर। यहां कैंट रेलवे स्टेशन पर बम की सूचना से हड़कंप मच गया। जीआरपी के बम स्क्वायड ने प्लेटफार्म नंबर एक और छह की पूरी चेकिंग की। सूचना झूठी निकली। कहीं भी बम नहीं मिला। हालांकि इस दौरान यात्रियों का आवागमन भी रोक दिया गया था। दरअसल जीआरपी थाने पर शनिवार शाम लगभग छह बजे फोन आया कि आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक और छह पर बम है। सूचना मिलते ही जीआरपी ने तुरंत स्क्वायड को सूचना दी। स्क्वायड ने एक घंटे तक प्लेटफॉर्म नंबर एक और छह की पूरी चेकिंग की। स्क्वायड के साथ डॉग भी था।
दोनों प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के सामान से लेकर, लॉकर रूम, वेटिंग रूम आदि की पूरी चेकिंग की गई। डॉग ने भी पूरे प्लेटफॉर्म पर रखे हर सामान को सूंघ कर चेक किया। लेकिन कहीं भी कुछ नहीं मिला।
आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि जीआरपी के पास फोन आया था कि दोनों प्लेटफॉर्म पर बम हैं। सघन चेकिंग कराई गई। सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए गए लेकिन कहीं से कुछ भी नहीं मिला है। 
_____________________________
राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन का फेम ने किया स्वागत
आगरा, 21 अक्टूबर। नवगठित राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के प्रथम चेयरमैन सुनील सिंघी जो शनिवार तेलंगाना एक्सप्रेस से जा रहे थे उनका स्वागत फेडरेशन ऑफ आल इंडिया व्यापार मंडल ने अपने प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सोबती के नेतृत्व में आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर फेम आगरा के सदस्यों के साथ माला पटका एवं शाल ओढ़ा कर किया।
सभी सदस्यों ने व्यपारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन सुनील सिंघी एवं सदस्य देवेश कुमार को फूल मालाओं से लाद दिया।
इस अवसर पर सुनील सिंघी ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा व्यपारियों की वर्षों की लंबित माग को पूरा कर व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन कर दिया है, जहां सिर्फ व्यापारियों की समस्याओं का समाधान होगा।और शीघ्र ही फेम के साथ आगरा और वाराणसी में व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए वृहद सम्मेलन आयोजित किये जायेंगे। 
इस अवसर पर डी सी शर्मा, ब्रजेश पंडित, माधव मोहन, राकेश पाठक, अनिल शर्मा, धर्मवीर कौशिक, दीप बघेल, मुकेश निर्वाणियाँ, गौरव जैन, दीपक खत्री, यशवंत दीक्षित, शिवम गर्ग, नितेश शर्मा, मनोज खंडेलवाल, ऋषिकेश झा, सुमित अग्रवाल, रूपेश अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, अशोक यादव, सुनील पचौरी, आर के पाठक, सर्वेश्वर शर्मा, त्रिवेंद्र तोमर, वरुण दुबे, सुमित, सौरभ, देवेंद्र आदि उपस्थित रहे।
_____________________________
नवरात्र रास गरबा में होली पब्लिक के छात्रों का धमाल
आगरा। जोनल पार्क चौपाटी के एमपी थियेटर में चल रहे नवरात्र रास गरबा में छठवें दिन शनिवार को होली पब्लिक स्कूल के छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों ने एक से एक अद्धभुत प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। 
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि मुख्य नगर नियोजक प्रभात कुमार, विशिष्ट अतिथि अलका सिंह खिरवार, एडीएम एफआर यशवर्धन श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ मण्डल उप महाप्रबंधक रेलवे अमन वर्मा आगरा, अधिवक्ता अशोक चौबे, होली पब्लिक ग्रुप के चेयरमैन संजय तोमर व राधा तोमर ने संयक्त रूप से किया। 
इस मौके पर भारत विकास परिषद के डॉ. तरुण शर्मा, एड. बसंत गुप्ता, सोमदेव सारस्वत, धरम गोपाल मित्तल, अखिलेश भटनागर, राजेश गोयल, मुकेश मित्तल भी मौजूद रहे। होली पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर शम्मी तोमर, को-डायरेक्टर शिविका तोमर, स्कूल प्रधानाचार्या, सोनिका चौहान सिटी कॉर्डिनेटर ऋचा शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। 
_____________________________
मां के दरबार में डांडिया,n56 भोग के साथ हुई महाआरती
आगरा, 21 अक्टूबर। बांके बिहारी एजुकेशनल सोसाइटी व आवास विकास भक्त मंडल के तत्वावधान में आवास विकास कालोनी में चल रहे नवरात्र उत्सव के सातवें दिन भक्ति की रस धार बहती रही। शनिवार को महाआरती व 56 भोग गरबा-डांडिया महारास का आयोजन किया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ योगेश बिंदल, डॉ अलका बिंदल, अरविंद गुप्ता, डॉ मदन मोहन शर्मा, दीपक सारस्वत, गब्बर राजपूत, अरुण श्रीवास्तव, नकुल सारस्वत, निक्की भगत ने किया। डांडिया महारास में सुषमा जैन, राधा शर्मा, भगवान दास गोयल, भीकम चंद्र बिंदल,संतोष पांडे,ज्वाला शरण राठौर, कुलदीप तोमर, दीपू चौहान, महेंद्र सिंह रावत समेत अनेक लोग शामिल रहे।
_____________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments