एसजीएसटी एडिशनल कमिश्नर को बताई व्यापारियों की समस्याएं

आगरा, 05 अक्टूबर। फेडरेशन ऑफ इंडिया व्यापार के एक प्रतिनिधिमंडल ने विगत दिवस राज्य जीएसटी के एडिशनल कमिश्नर ग्रेड -1 मारुति शरण चौबे से मुलाकात करके व्यापारियों के समक्ष आ रही परेशानियों को दूर कराने के लिए ज्ञापन दिया। 
ज्ञापन में कहा गया कि पिछले कुछ समय से व्यापारियों को ई-मेल के माध्यम से धारा-61, 73 व 74 के अन्तर्गत नोटिस प्रेषित किये जा रहे हैं। नोटिस के आधार पर व्यापारियों का बड़े स्तर उत्पीड़न हो रहा है। ज्ञापन में बिंदुवार विषमताओं का जिक्र करते हुए बताया गया कि विभागीय तालमेल और तकनीकी कमियों का खामियाजा व्यापारियों को भुगतना पड़ रहा है। 
एडिशनल कमिश्नर ग्रेड -1 मारुति शरण चौबे ने सभी समस्याओं को सुनते हुए उनके शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। 
ज्ञापन देने वालों में भूपेंद्र सिंह सोबती प्रदेश अध्यक्ष, विकास बंसल जिला अध्यक्ष, मुकेश अग्रवाल, डी सी शर्मा, ब्रजेश पंडित, शिवम गर्ग, प्रेम शर्मा, बाल किशन अग्रवाल, उपेंद्र वर्मा, विजय गोयल आदि उपस्थित रहे।
____________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments