यूरोपियन इनवेस्टमेंट बैंक के दल ने आगरा मेट्रो रेल परियोजना देखी

आगरा, 19 अक्टूबर। यूरोपियन इनवेस्टमेंट बैंक (ईआईबी) के तीन सदस्यीय दल ने गुरुवार को आगरा मेट्रो रेल परियोजना का दौरा किया। इस दौरान ईआईबी की टीम ने प्रथम कॉरिडोर में चल रहे निर्माण कार्यों की गति का अवलोकन किया। यूपी मेट्रो के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने आगरा मेट्रो रेल परियोजना कार्यालय में ईआईबी की टीम के साथ बैठक में परियोजना से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। 
सुशील कुमार ने बताया कि पारंपरिक तौर पर किसी भी मेट्रो परियोजना में निर्माण के लिए लगभग चार साल का समय लगता है, लेकिन यूपी मेट्रो द्वारा बेहद तेज गति के साथ आगरा मेट्रो प्रायोरिटी कॉरिडोर के भूमिगत भाग को दो साल में पूर्ण करने के लक्ष्य के साथ काम किया जा रहा है।
प्रायोरिटी कॉरिडोर के भूमिगत भाग में स्टेशनों का सिविल निर्माण लगभग पूर्ण हो चुका है। वहीं, अपलाइन (एक तरफ की) टनल बनकर तैयार है, जबकि दूसरी का निर्माण अंतिम चरण में हैं। इसके साथ ही भूमिगत भाग ट्रैक का काम भी शुरू हो गया है।
यूपी मेट्रो के निदेशक (वित्त) श्री एस.के मित्तल ने बताया कि यूरोपियन इन्वेस्टमेंट बैंक यूरोपीय संघ की ऋण देने वाली शाखा है। आगरा मेट्रो रेल परियोजना ईआईबी द्वारा वित्तपोषित है। आगरा मेट्रो रेल परियोजना की कुल लागत 8379.62 करोड़ रुपये से 29.4 किमी लंबे दो कॉरिडोर का मेट्रो नेटवर्क बनना है। इस परियोजना के लिए यूरोपियन इनवेस्टमेंट बैंक द्वारा 450 मिलियन यूरो की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है।
ईआईबी का तीन सदस्यीय दल गुरुवार को आगरा पहुंचा। इसके बाद ईआईबी टीम ने यूपी मेट्रो के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार सहित मेट्रो अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में निदेशक (कार्य एवं संरचना) सीपी सिंह एवं निदेशक (वित्त) एस.के. मित्तल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
____________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments