आगरा पुलिस ने देश-विदेश में दस करोड़ रुपये की ठगी करने वाले तीनों ठग दबोचे

आगरा, 24 अक्टूबर। थाना सिकंदरा पुलिस और साइबर सेल ने देश-विदेश में दस करोड़ रुपये की ठगी करने वाले तीनों ठगों को मंगलवार को दबोच लिया। तीनों ठग लोगों को ठगने के लिए गूगल और मेटा का इस्तेमाल कर रहे थे। 
उन्होंने नौ जीमेल, 55 फेक इंस्टाग्राम एकाउंड, एक फर्जी टेलीग्राम एकाउंट बना रखे थे। वे अपनी फर्जीवाड़े को सही दिखाने और लोगों को भरोसा दिलाने के लिए ड्रीमर्स कार्ट नाम की कंपनी भी दिखाते थे।
तीन ठगों में मुख्य सरगना अमन है। इसके साथ सम्राट और यशवीर थे, जो अमन के लिए सोशल मीडिया से क्लाइंट ढूंढकर लाते थे। अमन ने ही पूरा सेटअप किया था। उसने ही पूरी तकनीक बनाई थी। यह इंस्टाग्राम और टेलीग्राम पर ट्रेडिंग के वीडियो डालते थे। इन वीडियो पर जो सवाल आते थे, उनके माध्यम से यह शिकार तय करते थे। लोगो को झांसा देते थे कि पैसे इनवेस्ट करने पर वे दोगुना कर देंगे। पहले हफ्ते में 50 प्रतिशत और अगले हफ्तों में 30-40 प्रतिशत का रिटर्न मिलने का झांसा देते थे। पैसा यह लोग क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से लेते थे।
मुख्य सरगना अमन ने किसी उत्कर्ष नाम के व्यक्ति से ट्रेडिंग सीखी थी। पूछताछ में अमन ने बताया कि उत्कर्ष ने उस जैसे 40 लोगों को यह काम सिखाया था। काम सीखने के बाद अमन अलग हो गया और अपना काम शुरू कर दिया। तीनों के पास से चार मोबाइल भी बरामद हुए हैं।
पुलिस और साइबर सेल ने गूगल, मेटा और जीमेल से भी संपर्क किया। तीनों जगह से इन तीनों के एकाउंट की ही जानकारी मिली। तीनों ने कम समय में ही 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी की है। डीसीपी सूरज राय ने तीनों ठगों को पकड़ने वाली टीम को 25 हजार रुपये का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
_______________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments