खबरें आगरा की.....
आगरा। वरिष्ठ अधिवक्ता स्वर्गीय अचल कुमार शर्मा के जन्मोत्सव पर सोमवार को समर्पण ब्लड बैंक में ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प का शुभारम्भ उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ चिकित्सक डॉ आरएस पारिक एवं विशिष्ट अतिथि उद्यमी एवं समाजसेवी पूरन डाबर थे। शिविर में 25 यूनिट रक्तदान किया गया।
डा आरएस पारिक ने स्वर्गीय अचल कुमार शर्मा के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया और उनके बाल्यकाल से अन्तिम सफर तक के जीवन पर प्रकाश डाला। पूरन डावर, आगरा बार एसोसियेशन के अध्यक्ष डॉ हरीदत्त शर्मा, ग्रेटर बार के अध्यक्ष दुर्ग विजय सिंह, सुरेन्द्र लाखन, शिशुपाल कसाना, अरविन्द मिश्रा, अनिल अग्रवाल, हेमन्त भारद्वाज, राम टण्डन, भारत भूषण, राकेश अग्रवाल, चक्रधर उर्फ बब्बू पण्डित, जय कौशिक, अखिलेश कुलश्रेष्ठ, जे०पी० शर्मा, ओम प्रकाश, देवाशीष शर्मा, अनीस, जीशान जैदी, ओम शर्मा ने भी विचार रखे।
अतिथियों का स्वागत अचल कुमार शर्मा एसोसियेट के अधिवक्ता दीपक कुमार शर्मा, अभिनन्दन शर्मा, निहारिका शर्मा, प्रदीप शर्मा, विनीत कुलश्रेष्ठ, हम्माद हुसैन, आदित्य वशिष्ठ, उमाकान्त मिश्रा ने किया। कार्यक्रम का संचालन हरीश चिमटी व दीपक कुमार शर्मा ने किया। धन्यवाद आभार डा. निहारिका शर्मा ने किया।
------------------------------------------
आगरा, 02 अक्टूबर। ब्रेनोब्रेन संस्था की 13वीं बॉब वंडरकिड प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह सोमवार को आरबीएस कालेज सभागार में किया गया। देश के 2000 स्कूलों में से पहली बार सेंट पीटर्स को पहला स्थान मिला। इसके अलावा सुमीत राहुल गोयल मेमोरियल स्कूल को देश में 34वीं रैंक और गायत्री पब्लिक स्कूल को देश में 43वीं रैंक मिली।
अतिथियों सेंट एंड्रयूज स्कूल के डॉ. गिरधर शर्मा, डॉ. शिवानी चतुर्वेदी और डवी सरीन ने बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए।
सुमीत राहुल स्कूल के यूकेजी के प्रभाव जैन ने 2483 बच्चों में से पूरे भारत में प्रथम रैंक हासिल की। डीपीएस स्कूल के कक्षा 7 के इक्षय गर्ग को 2852 बच्चों के साथ प्रथम रैंक मिली। कक्षा 4 सेंटपीटर्स के आदित्य अग्रवाल को 5000 प्रतिभागियों में से तीसरी रैंक मिली। कक्षा 3 की सानवी गोयल दोनों को 5000 प्रतिभागियों में से तीसरी रैंक मिली।
सिटी समन्वयक कविता अग्रवाल द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया। उन्होंने सहयोग के लिए प्रील्यूड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता और सेंट एंड्रयूज स्कूल के निदेशक गिरधर शर्मा को धन्यवाद दिया।
------------------------------------------
आगरा। पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के कचरा प्रबंधन आयाम तथा संस्था कृषि एवम पर्यावरण शोध संस्थान संसाधन द्वारा स्वच्छोत्सव सप्ताह का आयोजन विभिन्न स्थानों पर किया जा रहा है। इसके अंतर्गत सोमवार को पर्यावरण सुरक्षा एवं स्वच्छता जागरूकता अभियान का आयोजन गेंदालाल महेरे इंटर कॉलेज, निकट कैलाश मोड़ सिकंदरा पर किया गया।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक महेश गोयल ने सिंगल यूज प्लास्टिक को मानव और सभी जीव जंतुओं के लिए खतरनाक बताया। पर्यावरणविद् चंद्रशेखर शर्मा ने सभी से अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ व सुंदर रखने का आह्वान किया। डॉ अरुण प्रताप सिकरवार ने भी सिंगल यूज प्लास्टिक पर विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम को अभिषेक कपूर, डॉ आनंद राय, अमित लावण्या व रोतन सिंह ने भी संबोधित किया। तुलसी के पौधों का वितरण भी किया गया। संचालन सतीश भारद्वाज ने व धन्यवाद ज्ञापन मुकेश शर्मा ने किया।
------------------------------------------
आगरा, 02 अक्टूबर। आगरा कल्चरल एसोसिएशन द्वारा होटल ग्राण्ड में गायन जूनियर, सीनियर एवम नृत्य सब जूनियर, जूनियर एवम सीनियर की प्रतियोगिता आयोजित की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि विजेंद्र रायजादा, डॉ विकास जैन, डॉ रूपक सक्सेना, अरुन डंग, चैयरमेन धन्वन्तरि पराशर ,नितिन गोयल अध्यक्ष सुभाष सक्सेना एवम वंदना कक्कड़ द्वारा माँ सरस्वती पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलन किया गया। गायन प्रतियोगिता में लगभग 40 बच्चों ने एवम नृत्य प्रतियोगिता में 80 बच्चे कुल 120 बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं।
कार्यक्रम की पहली शानदार प्रस्तुति सरस्वती वंदना अविका खंडेलवाल ने सबसे ज्यादा दर्शकों की ताली बटोरी।कार्यक्रम का संचालन महासचिव आर पी सक्सेना के साथ साथ ,अनुष्का माथुर एवम उर्वशी शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संयोजन अध्यक्ष सुभाष सक्सेना तकनीकी शानदार सहयोग अनुराग माथुर द्वारा किया गया। गायन में निर्णायक की महत्वपूर्ण भूमिका सुभाष सक्सेना, धन्वंतरि पाराशर, डॉ मंजरी शुक्ला, डॉ आश्वना सक्सेना एवम नृत्य में रोशनी गिडवानी, पूजा गुप्ता एवम निशा रस्तोगी
की रही। सजल गौड़, मनोज कुमार एवम दीप्ति खन्ना जी ने इस प्रतियोगिता में विशेष सहयोग किया।
------------------------------------------
आगरा, 02 अक्टूबर। संजय प्लेस कंप्यूटर मार्केट में विकास कार्य न होने से परेशान चल रहे व्यापारियों को दिलासा देने के लिए राजा जनक पीएल शर्मा ने सोमवार को मार्केट का दौरा किया और समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कराने का वायदा किया।
सभी व्यापारियों ने राजा जनक का माल्यार्पण कर स्वागत किया। स्वागत करने वालों में कंप्यूटर मार्केट एसोसियेशन अध्यक्ष आर एस सेंगर, बीएस बघेल, चतुर्भुज तिवारी, अरविंद सिंह, विकास, सुमित शर्मा, धर्मेंद्र परमार, नितिन, ब्रजेश बघेल, नितिन बंसल, पोरवाल आदि शामिल रहे।
------------------------------------------
Post a Comment
0 Comments