खबरें आगरा की......

टाटा ऐस ईवी लॉन्च, सात घंटे चार्ज होकर चलेगा 154 किमी 
आगरा, 04 अक्टूबर। पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए टाटा मोटर्स ने अपने पुराने छाेटा हाथी को इलैक्ट्रिक व्हीकल के रूप में उतारा है। बुधवार को अशोक आटो सेल्स ने टाटा मोटर्स की नई गाड़ी टाटा ऐस ईवी (टाटा एस इलैक्ट्रिक व्हीकल) की लॉन्चिंग संजय प्लेस स्थित अशोक कॉसमॉस मॉल पर की। मुख्य अतिथि विधायक पुरुषाेत्तम खंडेलवाल और कंपनी की मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ रंजना बंसल द्वारा दीप प्रज्जवलित किया गया। 
पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए सभी का स्वागत पौधे भेंट कर किया गया। मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ रंजना बंसल ने सभी को भविष्य का चिंतन करती पर्यावरण संरक्षण की शपथ ग्रहण करवाई।
विधायक पुरुषाेत्तम खंडेलवाल ने कहा कि टाटा मोटर्स पर्यावरण को ध्यान में रखकर नये वाहन बाजार में उतार रहा है। इसी क्रम में टाटा ऐस ईवी पूर्णतः बिजली से चार्ज होकर चलेगी, जोकि शून्य कार्बन उत्सर्जन को बढ़ावा देगी। 
गाड़ी की खूबियों के बारे में कपंनी के महाप्रबंधक आशुतोष ने कहा कि टाटा ऐस ईवी वास्तव में पुरानी गाड़ी छोटा हाथी का रूप है, जो डीजल चलित वाहन है। उसी छोटा हाथी को अब टाटा ऐस ईवी के रूप में उतारा गया है। टाटा ऐस ईवी में बिल्ट इन कार्गो बॉक्स एल्यूमिनियम का बना है जोकि जंग रोधक है। यह गाड़ी करीब सात घंटे में चार्ज होकर लगभग 154 किमी तक चलती है। जिसकी रनिंग कॉस्ट करीब एक रुपये प्रति किमी है। लॉन्चिंग समारोह में टाटा मोटर्स के टीएसएम मनोज रावत, अविनाश यादव आदि उपस्थित रहे। 
___________________
आगरा में मुख्यमंत्री करेंगे 60 जिलों के उद्यमियों को संबोधित 
आगरा, 04 अक्टूबर। लघु उद्योग भारती द्वारा 11 अक्टूबर को उद्यमी महाधिवेशन आयोजित किया जा रहा है। महाधिवेशन को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संबोधित करेंगे। 
लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री एवम उप्र लघु उद्योग निगम लि. के उपाध्यक्ष राकेश गर्ग ने बताया कि फतेहाबाद रोड स्थित केएनसीसी में होने वाले आयोजन में प्रदेश के 60 जिलों से 1500 से अधिक लघु उद्यमी सहभागिता करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रदेश में संचालित लघु उद्योगों के विस्तार और विकास एवं नवीन उद्योगों की स्थापना पर चर्चा की जाएगी। 
प्रदेश अध्यक्ष मधुसूदन दादू ने कहा कि महाधिवेशन में सहभागिता करने वाले 1500 से अधिक लघु उद्यमी अपने−अपने क्षेत्र के विकास, समस्या और भविष्य पर चिंतन करेंगे। प्रदेश सचिव मनीष अग्रवाल ने कहा कि आयोजन में राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा और राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रकाश चंद भी आएंगे। 
आमंत्रण पत्र विमोचन में प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप मेहता, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, ब्रज संभाग अध्यक्ष भुवेश अग्रवाल,  जिलाध्यक्ष विजय गुप्ता, जिला महामंत्री राजीव बंसल उपस्थित रहे।
_____________________________
खिलाड़ियों, मैनेजर व कोचों को नई दर से दैनिक भत्ता मिलेगा
आगरा, 04 अक्टूबर। डा भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की खेलकूद परिषद की बैठक जुबली हॉल पालीवाल परिसर में सम्पन्न हुई
बैठक में सत्र 23-24 के लिये खेलों पर चर्चा हुई, तथा महाविद्यालयों को अन्तर महाविद्यालय प्रतियोगिताएं कराने हेतु खेल आवंटित किये गये। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कुलपति डा आशू रानी ने सभी खेल शिक्षकों को अन्तर महाविद्यालयी प्रतियोगितायें कराने के निर्देश दिये। 
कुलपति ने इस वर्ष से खिलाड़ियों, मैनेजर व कोचों को नई दर से दैनिक भत्ता दिलाने का आश्वासन दिया। खेलकूद परिषद के चेयरमैन प्रो. सी. अरशद ने सभी टीमों के लिये सभी सुविधाएँ उपलब्ध करने का आश्वासन दिया। खेलकूद निदेशक डा अखिलेश चन्द सक्सैना ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। बैठक में संजय चौहान, प्रो सुनील बाबू चौधरी, प्रो अनुपम सक्सेना, आनंद टाइटलर, रविशंकर सिंह, धनंजय सिंह, डा मनीष शुक्ला, डा नरदेव सिंह तोमर, गिरीश दिवाकर, डॉ. रेनू दास, किरन कश्यप, मंजू दलाल, डा. दलवीर सिंह, डा. अजीत सिंह, डा. महेश फौजदार जगदीश यादव, जसवन्त ठाकुर, डा. संजीव कुमार उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ड्रा० ख्वाजा निशांत हुसैन और जयदीप शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।
_____________________________
ताजगंज में हुआ पर्यावरण सुरक्षा एवं स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम 
आगरा, 04 अक्टूबर। पर्यावरण संरक्षण गतिविधि, आगरा महानगर के कचरा प्रबंधन आयाम तथा संस्था कृषि एवम पर्यावरण शोध संस्थान संसाधन द्वारा स्वच्छोत्सव सप्ताह का आयोजन 8 अक्टूबर तक किया जा रहा है। इसके अंतर्गत तीसरे दिन आज पर्यावरण सुरक्षा एवं स्वच्छता जागरूकता अभियान का आयोजन नगर निगम इंटर कॉलेज, ताजगंज पर किया गया। 
कार्यक्रम में पूर्व विधायक महेश गोयल ने सिंगल यूज प्लास्टिक को मानव और सभी जीव जंतुओं के लिए खतरनाक बताया। चंद्रशेखर शर्मा ने सभी से अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ व सुंदर रखने का आह्वान किया। रिद्धि गोस्वामी ने भारत देश में सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रचलन को कम करने के लिए संबेधनिक व्यवस्था में परिवर्तन जरूरी है। 
मुख्य अतिथि जिला वन अधिकारी आदर्श कुमार ने  छात्रों से वनों को बचाने के लिए आगे आकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
उप जिलाधिकारी ताज सुरक्षा अभय सिंह ने छात्राओं को अपने घर पर या आसपास एक पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया। अभिषेक कपूर ने 3ई के मंत्र को युवा वर्ग समझाया कि कैसे एजुकेशन, एंपावरमेंट एवम एनवायरमेंट की समझ हर व्यक्ति, खासकर युवा वर्ग में होनी चाहिए। डॉ आनंद राय ने पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण की शपथ अमित लावण्या व रोतन सिंह द्वारा दिलाई गई। संचालन अभिषेक कपूर ने किया। धन्यवाद  ज्ञापन कार्यक्रम प्रभारी डॉ राज कुमार राजावत ने किया। 
________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments