रामलीला मैदान में शुरू हुआ लीला मंचन
आगरा, 03 अक्टूबर। नगर की प्रमुख रामलीला के अंतर्गत मंगलवार को रामलीला मैदान में मंचीय लीला का शुभारंभ हुआ। पहले दिन नारद मोह और विश्व मोहिनी लीला का प्रभावी मंचन किया गया। लीला मंचन का शुभारंभ प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने किया। उन्होंने हनुमान जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया और सभी स्वरूपों की आरती उतारी।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि ईश्वर के विभिन्न अवतार हमें विकास का क्रम भी बताते हैं। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम ने जो मर्यादाएं स्थापित की वे आज भी अनुकरणीय हैं। विशिष्ट अतिथि महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने कहा कि रामलीला जैसे अनुकरणीय प्रसंगों से अपने बच्चों को भी जोड़ने की जरूरत है।
रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने मुख्य अतिथि और महापौर समेत सभी अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इस बार राम बारात में राम जी को अपने रथ पर सायं सात बजे तक बैठाने की तैयारी की जा रही है।
इस दौरान रामलीला कमेटी के महामंत्री राजीव अग्रवाल व अन्य पदाधिकारियों ने राजा दशरथ छोटेलाल बंसल और राजा जनक पीएल शर्मा समेत अनेक लोगों का स्वागत किया।
_____________
Post a Comment
0 Comments