पांच माह पहले हुई थी शादी, पति-पत्नी दोनों ने तोड़ा दम

आगरा, 06 अक्टूबर। फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र के मुड़िया खेड़ा मोहल्ले में पति- पत्नी की एक साथ मौत हो गई। दोनों दो दिन पहले आग में झुलस गए थे। हादसा शार्ट सर्किट से टीवी में लगी आग के बाद हुआ था। दो दिन अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ते-लड़ते एक साथ दोनों की मौत हो गई। दोनों की पांच महीने पहले ही शादी हुई थी।
मुड़िया खेड़ा मोहल्ले के रहने वाले 25 वर्षीय टीकम सिंह और उसकी पत्नी 22 वर्षीय मिथिलेश दो दिन पहले घर में संदिग्ध हालत में झुलसे हुए मिले थे। चीख पुकार मचने पर छोटे भाई और परिजन दोनों को सामुदायिक अस्पताल में लेकर गए जहां से दोनों को आगरा रेफर कर दिया गया। शुक्रवार को दोनों की उपचार के दौरान मौत हो गई। 
परिजनों के अनुसार गांव में रहने वाले राजमिस्त्री चंदन सिंह की 16 साल पहले मौत हो गई थी। इनके दो बेटे टीकम और निशु थे। दिव्यांग मां ने दोनों बेटों को किसी तरह पाला। पांच महीने पहले ही दोनों भाइयों की शादी दो सगी बहनों के साथ हुई थी।  परिजनों का कहना है कि शार्ट सर्किट से टीवी में लगी आग से दोनों झुलस गए थे।
___________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments