खबरें आगरा की......

मित्रता के 55 वर्ष पूर्ण होने पर मिलन समारोह 
आगरा, 20 अक्टूबर। होटल क्लार्क्स शिराज में विगत दिवस मित्रता के 55 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभी सदस्य सपत्नीक कार्यक्रम में शामिल हुए। पुरानी यादों और भावी कार्यक्रमों पर चर्चा हुई।
गोवा से के. जी. गुप्ता उनकी पत्नी बीना गुप्ता, नोएडा से के. एम. गुप्ता, उषा गुप्ता, नोएडा से विष्णु प्रकाश गोयल, कमलेश गोयल, आगरा से लक्ष्मण दास अग्रवाल, मालती अग्रवाल, डॉ गिरीश गुप्ता, वीना गुप्ता, लखनऊ से बीना गुप्ता उपस्थित रहीं। 
सभी सदस्य 80 वर्ष की आयु अधिक होने पर भी विभिन्न संस्थाओं के द्वारा राष्ट्र एवं समाज हित में भूमिका निभा रहे हैं।
_________________________________
अरुण डंग की पुस्तक का स्वरांजलि के साथ विमोचन 
आगरा, 20 अक्टूबर। वरिष्ठ रचनाकार अरुण डंग की पुस्तक "आगरा छावनी अंग्रेजों से पहले और अंग्रेजों के बाद" का शुक्रवार को होटल ग्रांड में आयोजित एक समारोह में विमोचन किया गया। मुख्य अतिथि अंडमान निकोबार से पधारे इलियास अहमद खान ने कहा कि इस विषय पर पहली पुस्तक है और इतनी सूचनापरक है कि आश्चर्य होता है कि किसी अन्य रचनाकार का इससे पहले इस ओर ध्यान क्यों नहीं गया।
प्रमुख वक्ता नीरज जैन ने कहा कि लाल कुर्ती का इतिहास पहली बार इस पुस्तक में मिला। डॉ राजेंद्र मिलन ने कहा अरुण डंग जो भी लिखते हैं, वह शोध कार्य होता है। राजीव पाल ने कहा पुस्तक की भाषा बेहद सहज और सरल है।रचनाकार अरुण डंग ने कहा कि यह एक कर्ज था मेरी इस जन्म भूमि का जिसको मैंने इस प्रकार उतारा है।
इसके उपरांत स्वरांजलि कार्यक्रम में दिवंगत कवियों की रचनाओं की संगीतबद्ध प्रस्तुति हुई। 
द्वारका प्रसाद माहेश्वरी के गीत को डॉ आन्श्वना  सक्सेना ने, सरोज गौरिहार के एवं चौधरी सुखराम सिंह के गीत को प्रेरणा केशव तालेगांवकर ने प्रस्तुत किया। साथ दिया शुभ्रा तलेगांवकर ने।
जगत प्रकाश चतुर्वेदी के गीत को लवेश अग्रवाल ने प्रस्तुत किया। सुशील सरित एवं पूजा तोमर ने निखिल सन्यासी का गीत, प्रताप दीक्षित का गीत एवं पुरुषोत्तम अग्रवाल का गीत प्रस्तुत किया। संगीत निर्देशन सुभाष सक्सेना का था और तबले पर संगत राज मैसी ने की।
कार्यक्रम का शुभारंभ अरुण डंग, रामकुमार अग्रवाल और शशि शिरोमणि ने किया। अतिथियों का स्वागत दुर्गविजय सिंह दीप, गायत्री ने किया।सरस्वती वंदना डॉक्टर आन्शवना  सक्सेना ने प्रस्तुत की। धन्यवाद ज्ञापित किया अशोक अश्रु ने। संचालन  सुशील सरित ने किया।
_________________________________
गरबा-रास में झूमे प्रिल्यूड स्कूल के बच्चे 
आगरा, 20 अक्टूबर। ‘नवरात्र रास गरबा’ में शुक्रवार को ताज नगरी, फेस टू स्थित जोनल पार्क चौपाटी के एमपी थियेटर में प्रिल्युड स्कूल के बच्चों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से समां बांधा।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया, अधिवक्ता अशोक चौबे, डॉ. सुशील गुप्ता, श्याम बंसल, अरविंद श्रीवास्तव, संजय शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। गरबा कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अभिभावकों व शिक्षकों के साथ जमकर ठुमके लगाए। इसके अतिरिक्त कलाकारों ने भी बेहतरीन प्रस्तुतियाँ दीं। विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। संचालन अविनाश वर्मा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सुशील गुप्ता ने किया।
_________________________________
कैबिनेट मंत्री ने विकास कार्यों का किया भूमि पूजन, शिलान्यास
आगरा, 20 अक्टूबर। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने अपने आगरा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के माधव नगर फेस 1, फेस 2 में अपनी विधायक निधि से कराए जा रहे विकास कार्यों का भूमि पूजन कर शुभारंभ किया। 
उपाध्याय ने भूमि पूजन के उपरांत क्षेत्रीय लोगों की जन समस्याएं सुनकर उनका निस्तारण भी किया। 
उपाध्याय ने कहा विधानसभा क्षेत्र की हर समस्या का सतत समाधान हो रहा है। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
_________________________________
बच्चे की मौत, बाद खाई में गिरी
आगरा, 20 अक्टूबर। थाना जैतपुर में विगत रात्रि एक बस बच्चे को बचाने में अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इसके बावजूद भी बच्चे की जान नहीं बच सकी।बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से बस में सवार यात्रियों को बाहर निकाला, लेकिन मौके से चालक भाग निकला। 
थाना प्रभारी ने बताया कि इस हादसे में सात साल के बच्चे की मौत हो गई। बाकी यात्रियों को सकुशल बस से निकाल लिया है। चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
प्यारमपुरा के गांव उदैनपुरा के रहने वाले दुर्गेश कुमार अपने परिवार के साथ इटावा से अपने गांव लौटे थे। वे इटावा देवी के दर्शन के लिए गए थे। गुरुवार रात को वो बस से उतर रहे थे, उनका 7 साल का बेटा दिव्यांशु भी उनके साथ था। बस से उतरने के दौरान उनका बेटा दिव्यांशु कुछ आगे निकल गया। तभी पीछे से तेजी से आ रही बस के चालक ने उसको बचाने का प्रयास किया, लेकिन बस अनियंत्रित हो गई। बच्चे को चपेट में लेते हुए बस सीधे खाई में जा गिरी। बस में करीब 36 से अधिक यात्री सवार थे। यात्रियों में चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने यात्रियों को सुरक्षित निकालकर समुचित साधनों से उनके गंतव्यों पर पहुंचाया। हादसा करने वाली बस संख्या यूपी 75 बी9053 एक निजी बस है। 
_________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments