प्रांतीय व्यापारी सम्मेलन में व्यापारियों की हुंकार

- आगरा के पंकज अग्रवाल को सर्वश्रेष्ठ मंडल अध्यक्ष का अवार्ड
आगरा, 05 अक्टूबर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के सहारनपुर में सम्पन्न हुए  व्यापारी महासम्मेलन में ग्यारह सूत्री मांगों को रखते हुए ऐलान किया गया कि यदि मांगों को नहीं माना गया तो प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरू कर दिया जायेगा। महासम्मेलन में आगरा के पंकज अग्रवाल को सर्वश्रेष्ठ मंडल अध्यक्ष का अवार्ड दिया गया। 
महासम्मेलन को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने राज्य सरकार से मांग की कि व्यापारियों का उत्पीड़न बंद करते हुए जीएसटी की जटिलताओं को समाप्त की जाएं। साठ साल से ऊपर के व्यापारी को पेंशन योजना का लाभ मिले। व्यापारी के स्टॉक का बीमा सरकारी स्तर पर हो। मंडी समिति शुल्क समाप्त किया जाए और आने वाले दिनों में व्यापारी कल्याण बोर्ड में व्यापारी प्रतिनिधियों को पदाधिकारी बनाया जाए। उन्होंने जीवन दुर्घटना बीमा की राशि 10 लाख से बढ़कर 20 लख रुपये करने तथा व्यापारियों को प्राथमिकता पर शस्त्र लाइसेंस जारी करने आदि की 11 सूत्रीय मांगें रखी।
सम्मेलन में लगभग 22 जिलों से आए व्यापारियों को संबोधित करते हुए प्रदेश के कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि व्यापारियों की हर समस्या के प्रति सरकार गंभीर है। कैराना के सांसद प्रदीप चौधरी ने कहा कि व्यापारियों की सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
प्रांतीय सम्मेलन में सभी जिलों के व्यापारियों ने अपनी अपनी समस्याएं रखी तथा उनके समाधान की मांग की। इससे पूर्व घनश्याम दास गर्ग, कपिल देव अग्रवाल,  प्रदीप चौधरी तथा विधायक राजीव कुमार गुमबर, सहारनपुर के महापौर अजय कुमार सिंह व पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर तथा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर सम्मेलन का शुभारंभ किया।
______________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments