आगरा में शारदा ऑयल और बीपी ऑयल मिल के ठिकानों पर आयकर छापे
आगरा, 31 अक्टूबर। आयकर विभाग की जांच शाखा ने आज मंगलवार की सुबह शहर के बड़े तेल कारोबारियों शारदा ऑयल (एसके इंडस्ट्री) और बीपी ऑयल मिल के कई ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की। तेल कारोबारियों के आफिस, घर और गोदाम में टीमें पहुंचीं। करीब आधा दर्जन से अधिक टीमें छानबीन में जुटी हैं।
विभागीय सूत्रों ने बताया कि विजय नगर कालोनी निवासी सचिन गुप्ता, अजय गुप्ता और दीपक गुप्ता का तेल का शारदा ऑयल (एसके इंडस्ट्री) के नाम से नुनिहाई में बड़ा कारोबार है। इसके अलावा एमजी रोड निवासी भगत परिवार की घटिया आजम खां के निकट माईथान में बीपी ऑयल मिल है। नुनिहाई में भी इनकी कम्पनी है। इनका कारोबार कई शहरों में फैला हुआ है।
मंगलवार सुबह आयकर विभाग की इनवेस्टिगेटिव विंग की टीमों ने एक साथ इनके प्रतिष्ठान, आवास और गोदाम पर कार्रवाई की। टीम ने इनके आफिस और गोदाम के दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए हैं।
वहीं, लैपटॉप और कंप्यूटर के डाटा को भी खंगाला जा रहा है। अधिकारी और कर्मचारी कार्रवाई में बीस जुटे हैं। सूत्रों के अनुसार, विभाग को टैक्स चोरी की शिकायत मिली थी। लंबे समय से विभाग भी नजर बनाए हुए था। पूरी तैयारी के साथ विभाग ने कार्रवाई की है।
__________________
Post a Comment
0 Comments