आगरा, मथुरा, दिल्ली-एनसीआर में भूकम्प के झटके, डरे सहमे लोग घरों, कार्यालयों से बाहर निकल आए

आगरा/नई दिल्ली, 03 अक्टूबर। जिले में मंगलवार की दोपहर करीब 2.45 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके लगने पर लोग कार्यालय और घरों से बाहर निकल आए। लोगों का कहना है कि दो बार झटके महसूस किए गए। ये झटके दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में महसूस किए गए। पहला झटका 4.6 तीव्रता का था तो वहीं दूसरा झटका 6.2 तीव्रता का था. दूसरे भूकंप का झटका इतना तेज था कि लोग घरों से निकलकर बाहर आए।
फिरोजाबाद, मथुरा में भी झटकों का असर देखने को मिला। दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। ये झटके दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और फरीदाबाद के कुछ हिस्सों में महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने कहा कि भूकंप की तीव्रता 4.6 थी और यह दोपहर 2:25 बजे 10 किमी की गहराई पर आया। भूकंप का केंद्र नेपाल में दिल्ली से लगभग 145 किमी उत्तर में था।
आगरा में संजय प्लेस में काम करने वाले लोगों ने बताया कि वे अपने आफिस में काम कर रहे थे। तभी अचानक उनको लगा कि किसी ने उनकी कुर्सी को हिलाया है। मुड़कर देखा तो कोई नहीं था। फिर अगले ही पल उनकी सामने रखी कुर्सी हिलने लगी। इसके बाद साथ आफिस में लोगों ने एक-दूसरे से पूछा तो सभी लोगों ने झटके महसूस होने की बात कही। इसके बाद सभी लोग आफिस से बाहर भागे। सभी पार्किंग में खड़े हो गए। अलग-अलग आफिस में लोग बाहर निकल आए। लोगों को घर में सामान हिलता नजर आया। अपार्टमेंट में भूकंप के झटके महसूस होने पर लोग सीढ़ियों और लिफ्ट के पास पहुंचे। हालांकि तब तक भूकंप के झटके बंद हो गए। फिर भी लोग सुरक्षित स्थानों पर काफी देर तक खड़े रहे।
पड़ोसी जनपद मथुरा में भी दोपहर करीब 2:52 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गये। लगातार दूसरी बार हिलने पर कार्यालयों में बैठे लोगों ने साथियों से पूछा और तब जाकर पता लगा कि भूकंप था। इस दौरान नहीं चल रहे पंखे भी हिल गये। अनहोनी से बचने के लिए लोग अपने घरों और दुकानों से बाहर निकल आए। सभी को आशंका थी कि कहीं भूकंप इतनी तेजी से न आ जाए जिससे कोई जान माल की हानि न हो जाए। हालांकि कुछ झटकों के बाद स्थिति यथावत हो गई और लोगों ने राहत की सांस ली। 
कोसी में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये। भूकंप के झटके लगते ही लोग दुकानों और मकानों से बाहर आ गये। वृंदावन में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये।
समाचार लिखे जाने तक कहीं से किसी नुकसान की खबर नहीं है। भूकंप के बाद लोगों ने फोन कर अपनों की जानकारी ली। 
________________________





ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments