खबरें आगरा की.........
आगरा, 29 अक्टूबर। फतेहाबाद में रविवार को कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह ने कहा कि जनता भाजपा का सच जान चुकी है। युवाओं को रोजगार और किसानों की दुगनी आय सहित महंगाई कम करने के वादे पूरे नहीं हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में पूरा देश कांग्रेस पार्टी की ओर देख रहा है। आगामी विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ सहित अन्य चुनावी राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है, भाजपा सरकार के नेतृत्व में दलितों ने जान लिया है कि संविधान और लोकतंत्र पूरी तरीके से खतरे में है।
सम्मेलन में कांग्रेस जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह मीनू, वरिष्ठ नेता होतम सिंह निषाद सहित अन्य वरिष्ठजन भी मौजूद रहे।
_______________________________
आगरा, 29 अक्टूबर। वार्ड-100 नाई की मन्डी कपड़ा बाजार में रविवार को ध्वज वंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। ध्वज रोहण वरिष्ठ कांग्रेस नेता राकेश कुमार शिवहरे ने किया। संचालन पी. सी. सी सदस्य सुगम शिवहरे ने किया। वक्ताओं ने देश के राजनीतिक हालात पर अपने विचार रखे।
वक्ताओं में कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष चौधरी सचिन यादव, पूर्व सेवादल जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र बघेल, सोनू अग्रवाल,संजय पंडित,फैजल जाफरी, के.पी. पलवर, राम वकील धाकरे, कुमार गौरव शिवहरे, नीलोफर बानो, हाजी सलीम भाई, मोहम्मद फिरोज, अक्षत राज,आदित्य यादव, रईस खान, मो.शमीम, बिलाल खान, अरिफ अब्बास, शारिक, आसिम, चौधरी सचिन यादव आदि शामिल थे।
_______________________________
आगरा, 29 अक्टूबर। होटल ऑरेंज प्रतापपुरा रोड पर शनिवार को हुए ऑल इंडिया एसोसिएशन टैक्स लीज के वार्षिक अधिवेशन में अजय सिंह दिल्ली राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं रजनीकांत वर्मा राष्ट्रीय महासचिव निर्वाचित हुए।
इसके अतिरिक्त सुधीर संगल और संजय अरोड़ा करनाल, मीरा गुप्ता, रजनीश आर सिंगल, राकेश गौतम, राधारण त्रिपाठी, सतीश चंद्र बंसल, रवि दत्त कौशिक उपाध्यक्ष, रमेश चंद्र पाल, सुभाष चंद्र गुप्ता, आर्य सेवन राज को संयुक्त सचिव निर्वाचित घोषित किया गया। अधिवेशन की अध्यक्षता देवराज शर्मा ने की और का संचालन संजय अग्रवाल ने किया गया।
_______________________________
आगरा, 29 अक्टूबर। अकोला के वीर सपूत, महान योद्धा रामकी चाहर की जीवन गाथा पर आधारित पुस्तक 'सम्राट की कब्र' (एक ऐतिहासिक तथ्य) का रविवार को विमोचन किया गया। अकोला के मनीराम मैरिज गार्डन में चाहर खाप के तत्वाधान में आयोजित विमोचन कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार डॉ सुरेंद्र सिंह द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन मुख्य अतिथि कुलधिपति डॉक्टर के.एस. राना, विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर देवेंद्र शुक्ल ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर हाकिम सिंह एवं संचालन चाहर खाप के कार्यकारी प्रवक्ता इंजीनियर यशपाल चाहर ने किया।
कार्यक्रम में उदयवीर चाहर, दिनेश वर्मा 'सारथी', डॉ विचित्र सिंह, रणवीर सिंह चाहर, श्याम सिंह चाहर के.के. चाहर प्रधान, अरविंद चाहर, सावित्री चाहर, सुखबीर चाहर, बीरी सिंह, डॉ. ब्रजेश चाहर, रतन सिंह, कैलाशचंद्र प्रधान, अजीत प्रधान, कैप्टन उम्मेद सिंह, यतेंद्र चाहर, पुष्पेंद्र चाहर, सुरेंद्र चाहर,अनिल चाहर, प्रभात चाहर, रूप सिंह चाहर, सचिन चाहर, राहुल चाहर उपस्थित रहे।
_____________________________
आगरा। आवास विकास कॉलोनी स्थित पदम प्राइड अपार्टमेंट में शरद पूर्णिमा के उपलक्ष्य में डांडिया नाईट एवं गरबा रास का आयोजन किया गया।
रविवार शाम सात बजे गणेश वन्दना के बाद विभिन्न ग्रुप डाँस प्रस्तुत किए गये। कोरियोग्राफ़र भूपेन्द्र शर्मा , शिल्पा शर्मा के निर्देशन में गुजराती परिधानों में सजधज कर महिलाओं ने सामूहिक गरबा नृत्य किया।
कार्यक्रम में राजेन्द्र मोहनानी, पवन रोहरा, राजीव अग्रवाल, अमित गुप्ता, सुशील अग्रवाल, विनीत अग्रवाल, चन्द्रवीर सिंह, मुकेश मोटवानी, सोनिया मोहनानी, गुंजन नेहरा, रितु, लतिका, स्वाति उपस्थित रहीं ।
___________________
Post a Comment
0 Comments