खबरें आगरा की.......

आगरा की कुमकुम चौधरी 37वें राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने रवाना
आगरा, 25 अक्टूबर। शहर की युवा खिलाड़ी कुमकुम चौधरी 37वें राष्ट्रीय खेलों में पेंचक सिलाट की टीम का प्रतिनिधित्व करेगी। राष्ट्रीय खेलों में पेंचक सिलाट  का आयोजन 26 से 29 अक्टूबर तक गोवा में होगा, जिसमें कुमकुम पुत्री सुधीर कुमार चौधरी 55 किलो भार वर्ग में भाग लेगी। 
कुमकुम यह उपलब्धि हासिल करने वाली जिले की पहली खिलाड़ी बनी है। वह मंगलवार को को टीम के साथ गोवा रवाना हो गई। कुमकुम चौधरी बी.डी कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शारीरिक शिक्षक के पद पर कार्यरत है। बी.डी कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की चेयरमैन डॉ. वीना सारस्वत ने कुमकुम के टीम में शामिल होने पर बधाई दी। कुमकुम के कोच प्रमोद कुमार हैं।
_____________________________
जनरल स्टोर एवं डांस अकेडमी में आग
आगरा, 25 अक्टूबर। बमरौली रोड पर द्वारिका ग्रीन फेस वन पर मंगलवार देर रात जनरल स्टोर एवं डांस अकेडमी में अचानक आग लग गई। आग से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन सब कुछ जलकर राख हो गया।
डांस एकेडमी के सौरभ परमार और जनरल स्टोर के मालिक शिवम यादव ने बताया कि मंगलवार देर रात लगभग 09:45 बजे वह अपने घर गये थे। कुछ समय बाद उन्हें स्थानीय लोगों ने जानकारी दी कि उनकी दुकान में आग लगी है। वह तुरंत दुकान पर पहुंचे और उन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया। दुकान के अंदर रखीं कांच की बोतल और अकादमी में लगे कांच तेज आग के कारण तेज धमाके के साथ फटने लगे।
इसी बीच थाना सदर की पुलिस एवं फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची, परंतु जब तक जलकर सब कुछ राख हो गया था। दोनों का लगभग 8 से 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ।
_____________________________
संजय प्लेस कंप्यूटर मार्केट में भंडारा
आगरा। संजय प्लेस कंप्यूटर मार्केट में खाटू श्याम और माता रानी का भंडारा कंप्यूटर व्यवसायियों द्वारा किया गया। 
भंडारा कंप्यूटर मार्केट अध्यक्ष आर एस सेंगर द्वारा शुरू किया गया जो सायं सात बजे तक चलता रहा। 
मीडिया प्रभारी चतुर्भुज तिवारी ने बताया कि भंडारे में प्रमुख रूप से देवेंद्र सिंह सिकरवार, सुमित शर्मा, धर्मेंद्र परमार, अमित पटेल, नितिन वर्मा, जितेंद्र बघेल, जितेश बघेल, दीपक यादव, ब्रजेश बघेल आदि उपस्थित रहे।
_____________________________
सारस्वत ब्राह्मणों ने की रावण की पूजा, रावण दहन न करने के लिए किया जागरूक
आगरा, 25 अक्टूबर। दशहरा पर्व पर रावण के वेश में सारस्वत ब्राह्मणों ने आवास विकास कालोनी में शिव पूजन और कन्या पूजन कर लोगों को नारी सम्मान के लिए जागरूक किया। रावण को प्रकांड बुद्धिमान पंडित, संगीत विशारद, महातेजस्वी, प्रतापी, पराक्रमी, महान शिवभक्त, शिव तांडव स्त्रोत के रचयिता मानते हुए उसका भी पूजन किया।
रावण का वेश धरकर सारस्वत ब्राह्मण डॉ मदन मोहन शर्मा ने कन्या पूजन कर लोगों को नारी सम्मान के लिए जागरूक किया। पूजा में उमाकांत सारस्वत, दीपक सारस्वत, निक्की भगत, लंकेश सारस्वत, नकुल सारस्वत, रवि सारस्वत, अमित सारस्वत, अंबिका सारस्वत, उमा शर्मा, कमलेश सारस्वत, मुन्नी देवी, सुषमा सारस्वत, अरुण श्रीवास्तव, शालिनी श्रीवास्तव, गब्बर राजपूत, आश्वी सारस्वत, पावनी सारस्वत, आरोही शर्मा आदि शामिल हुए।
_______________________________




ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments