स्त्री रोग विशेषज्ञों ने निकाली मीनोपॉज जागरूकता रैली

आगरा, 27 अक्टूबर। मीनोपॉज के प्रति जागरूक करने के लिए शुक्रवार को स्त्री रोग विशेषज्ञों ने शिल्पग्राम से नॉर्थ जोन इंडियन मीनाेपॉज सोसायटी के तत्वावधान में रैली निकाली गई। 
मुख्य अतिथि पुलिस कमिश्नर डॉ प्रीतिंदर सिंह ने रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में करीब 200 महिला चिकित्सक शामिल हुईं। समापन चौपाटी, फतेहाबाद रोड स्थित सेल्फी पॉइंट पर हुआ। यहां मीनोपॉज के तनाव से मुक्ति का संदेश देते हुए गुब्बारे छोड़े गए। इस अवसर पर सहचेयरपर्सन डॉ रिचा सिंह, सांइटिफिक चैयरपर्सन डॉ सविता त्यागी, डॉ शिखा सिंह, कोषाध्यक्ष डॉ संगीता चतुर्वेदी, कार्यक्रम सहसंयोजक डॉ सुभाषिनी गुप्ता, डॉ प्रतिभा दीक्षित समेत अनेक महिलाएं उपस्थित रहीं। 
दो दिवसीय नॉर्थ जोन आईएमएस कॉन होटल क्लार्क शिराज में 28 और 29 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से आयोजित की जाएगी। जिसमें स्त्री रोग विशेषज्ञ के अतिरिक्त हड्डी रोग, न्यूरो फीजिशियन और यूरो सर्जन, यूरो फिजिशियन और सर्जन, दंत रोग विशेषज्ञ, रेडियोलॉजिस्ट, मनोचिकित्सक आदि भी अपना मार्गदर्शन देंगे। कॉन्फ्रेंस में उप्र के अलावा गुजरात, चैन्नई, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उड़ीसा, जम्मू आदि प्रदेशाें से करीब 300 डॉक्टर्स मौजूद रहेंगे। 
________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments