जनकपुरी में आ सकते हैं रामानंद सागर के "राम"
आगरा, 01 अक्टूबर। संजय प्लेस में होने जा रहे जनकपुरी महोत्सव में देश के सबसे चर्चित टीवी धारावाहिक रामानन्द सागर के "रामायण" में प्रभु श्रीराम की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल आ सकते हैं।
जनकपुरी महोत्सव समिति के उपाध्यक्ष और स्वयं फिल्म निर्माता-निर्देशक रहे रंजीत सामा की अरुण गोविल से बातचीत जारी है और अरुण गोविल के यहां आने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। समिति में धार्मिक कार्यक्रमों की रूपरेखा के प्रभारी रंजीत सामा वरिष्ठ पदाधिकारियों से विचार-विमर्श के साथ सभी कार्यक्रमों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं।
उन्होंने बताया कि अरुण गोविल वर्तमान में विदेश भ्रमण पर हैं और उनके शीघ्र स्वदेश लौटने की संभावना है। स्वदेश लौटने पर उनका जनकपुरी महोत्सव में आने का कार्यक्रम बन सकता है।
इसके अतिरिक्त भी जनकपुरी महोत्सव के दौरान कई कलाकार, भजन कीर्तन लोक नृत्य आदि प्रस्तुत करेंगे। राष्ट्रीय - अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त भजन गायक विपिन सचदेवा 11 अक्टूबर को भजन संध्या प्रस्तुत करेंगे। इसके अलावा महोत्सव में डा आशीष त्रिपाठी, ललिता करमचंदानी, चंचल उपाध्याय और सुजाता शर्मा जैसे सुप्रसिद्ध कलाकार भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
दूसरी ओर जनकपुरी महोत्सव के लिए संजय प्लेस में सजावट का दौर शुरू हो गया है। लगभग सभी भवनों पर आकर्षक विद्युत सजावट शुरू कर दी गई है। शू मार्केट एसोसियेशन के अध्यक्ष विजय सामा के नेतृत्व में पूरे शू मार्केट ब्लॉक को सजाने का काम शुरू हो गया है। अन्य ब्लाकों में भी रंग रोगन और विद्युत सजावट का कार्य आगे बढ़ने लगा है।
_________________________________
Post a Comment
0 Comments