वेस्ट टू आर्ट प्रदर्शनी में 80 साल की विरमा देवी की कलात्मक चीजें

आगरा, 02 अक्टूबर। कुछ वस्तुओं को हम बेकार समझकर कचरे में फेंक देते हैं, उसी कचरे से शहर में सुंदर कलाकृतियां बनाई जा रही है. इसका नजारा सोमवार को नगर निगम में लगी वेस्ट टू आर्ट (Waste to Art) प्रदर्शनी में देखने को मिला।
प्रदर्शनी में 80 साल की विरमा देवी द्वारा बनाए गए कलात्मक सामान को देखकर हर किसी तारीफ की।  स्कूली बच्चे हों या फिर प्रदर्शनी को देखने आने वाले अधिकारी व युवा वर्ग, उन्होंने दादी से आशीर्वाद भी लिया और वेस्ट टू आर्ट प्रदर्शनी में वेस्ट सामान से बनाया गया उनका खजाना भी देखा.
करीब 50 साल से यह कार्य कर रहीं विरमा देवी ने वेस्ट टू आर्ट बनाना बस यूँ ही शुरू कर दिया और अब नाती पोतों के परिवारों तक तोहफों में यही उत्पाद अपने हाथों से बनाकर भेंट करती हैं, लोग वेस्ट सामग्री लाकर उन्हें दे जाते, जो सीखना चाहते हैं वो उनके पास सीखने भी आ जाते हैं। 

वेस्ट टू आर्ट प्रदर्शनी में शहर की कई संस्थाओं एवं सेल्फ हेल्प ग्रुप के अलावा लोगों ने व्यक्तिगत रूप से भी प्रतिभाग किया। ये जानकारी जब विरमा देवी के बेटे प्रो. एनपीएस चंदेल को प्राप्त हुई तो उन्होंने अपनी माता जी के लिए इस इस प्रदर्शनी में रजिस्ट्रेशन करा दिया और उनकी वर्षों से वेस्ट सामान से तैयार उत्पादों को यहां प्रदर्शनी में लगाया। नगर निगम परिसर में उनके सामान को सराहा गया।
अपर आयुक्त नगर निगम सुरेंद्र प्रसाद यादव ने विरमा देवी के कार्य की प्रशंसा कर प्रशस्ति पात्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान प्रदर्शनी में आए लोगों ने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी हर साल होनी चाहिए जिससे आगरा की छुपी हुई प्रतिभाओं को भी मौका मिल सके जो कि बेकार के सामानों से उपयोगी सामान बना रहे हैं।
___________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments