प्रखर गर्ग की 510 करोड़ देने की अर्जी को लेकर शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म

आगरा, 06 अक्टूबर। वृंदावन में बांके बिहारी कॉरिडोर निर्माण मामले में 510 करोड़ रुपये देने को हाईकोर्ट में अर्जी देकर सुर्खियों में आए प्रखर गर्ग का प्रापर्टी का कारोबार है। शहर में कई प्रमुख कमर्शियल प्रॉपर्टी उन्होंने किराये पर दे रखी हैं। इनमें कई बड़ी प्रापर्टी हैं। प्रखर के 510 करोड़ रुपये देने की अर्जी को लेकर शहर में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
कमलानगर में द्वारिका पुरम कालोनी में रहने वाले प्रखर गर्ग ने शहर में अलग-अलग स्थानों पर प्लॉट खरीदकर उसमें बिल्डिंग बनाने के बाद उसे किराए पर दे दिया। मारुति केटीएल शोरूम, कमला नगर सेंट्रल बैंक रोड पर माॅल उनकी प्रापर्टी में ही है।
कारोबारी जगत में उनको लेकर चर्चाएं हैं कि इतनी रकम आखिर वे कहां से जुटाएंगे? अक्टूबर 2022 में प्रखर गर्ग को चेक बाउंस के मामले में हरीपर्वत पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। कुछ कारोबारी संभावना जता रहे हैं कि प्रखर की अर्जी के पीछे कुछ और कारोबारी हो सकते हैं। 
प्रखर गर्ग अभी प्रयागराज में हैं। वापस आने पर अपनी योजना के बारे में जानकारी दे सकते हैं।
गौरतलब है कि वृंदावन के चंद्रोदय मंदिर के कार्यक्रम में भी प्रखर गर्ग बड़ी घोषणाएं करके चर्चा में आए थे। कई साल पहले जनकपुरी महोत्सव में प्रमुख भूमिका निभाने के कुछ ही दिन बाद उनके यह आयकर की रेड भी हुई थी।
व्यापारियों के बीच चर्चा है कि कुछ बड़े संतों का पैसा प्रखर गर्ग के माध्यम से बाजार में लगा हुआ है।
____________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments