नेहरू हाकी में सुखजीवन अकादमी की तीसरी जीत, पंजाब को 5-1 से हराया
आगरा, 26 अक्टूबर। नई दिल्ली में खेली जा रही ऑल इंडिया नेहरू हॉकी प्रतियोगिता में आगरा की सुखजीवन स्पोर्ट्स अकादमी ने पंजाब स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ़ स्पोर्ट्स मोहाली को 5-1 से हराकर टूर्नामेंट की लगातार तीसरी जीत की।
सुखजीवन स्पोर्ट्स अकादमी के मैनेजर दिलीप शर्मा बताया कि पहले क्वार्टर में ही 2-0 गोल दागकर टीम ने पंजाब के खिलाफ बढ़त बना ली। दूसरे और तीसरे क्वार्टर में एक और दो गोल किए। चौथे क्वार्टर में सुखजीवन के खिलाड़ियों ने एक और गोल दागकर पंजाब स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ़ स्पोर्ट्स मोहाली की रक्षा पंक्ति को तहस नहस कर दिया और 5-1 से जीत हासिल की।
सुखजीवन स्पोर्ट्स अकादमी के कोच अजय सिंह राजपूत ने बताया कि अकेडमी के दिव्यांशु शर्मा ने 02, अंशु पांडे ने 01, शिवम पटेल ने 02 दागे। शिवम पटेल को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया।जवाहरलाल हॉकी टूर्नामेंट के महासचिव एवं इंटरनेशनल अम्पायर कूको वालिया ने शिवम को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। सुखजीवन अकादमी के चेयरमैन राजीव सोई ने बताया कि लगातार टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है और थर्ड राउंड प्रवेश करने की पूरी उम्मीद है। उन्होंने अकादमी के खिलाड़ियों की शानदार जीत पर बधाई दी। अमरजीत सिंह, गोपाल भगत, भरत सिंह, अमिताभ गौतम, संजय नेहरू, केपी सिंह, धर्मेंद्र बघेल, मोहित कपूर, गिन्नी, शैलेश सिंह, आमीन उल्ला, परमजीत सिंह, धनेश राजपूत ने भी जीत पर हर्ष व्यक्त किया।
_______________________________
Post a Comment
0 Comments