फुटवियर उद्यमियों से ग्रीन मेन्युफेक्चरिंग अपनाने का आह्वान, मीट एट आगरा के तकनीकी सत्रों में विषेशज्ञों ने साझा किये अनुभव, फेयर में दूसरे दिन पहुंचे 3421 विजिटर्स

आगरा, 28 अक्टूबर। प्रदेश सरकार के पर्यावरण, वन जलवायु परिवर्तन के अपर मुख्य सचिव मनोज सिंह ने शनिवार को यहां फुटवियर उद्यमियों से ग्रीन मेन्युफेक्चरिंग अपनाने का आह्वान किया।
मनोज सिंह यहां मथुरा रोड पर ग्राम सींगना स्थित आगरा ट्रेड सेंटर में एफमेक द्वारा आयोजित ‘मीट एट आगरा’ के 15वें संस्करण के दूसरे दिन तकनीकी सत्र को संबोधित कर रहे थे। सस्टेनेबिलिटी पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि ग्रीन मेन्युफेक्चरिंग की दिशा में सरकार की कई योजनाएं तेजी से काम कर रही हैं।    
दूसरे दिन तीन पैनल्स में अलग-अलग विषयों पर विषेशज्ञों ने अपनी बात रखी। प्रथम पैनल सस्टेनेबल मैन्युफैक्चरिंग एन्ड वे फॉरवर्ड यानी सतत विनिर्माण आगे बढ़ने का रास्ता विषय पर रहा। सत्र का संचालन जी बिजनेस के एसएमई एडिटर सौरभ मनचंदा ने किया।  
सीएलई के कार्यकारी निदेशक आर. सेल्वम ने कहा कि बदलते दौर में इंडट्री मजबूती से खड़ी हो, इसके लिए अलग-अलग क्लस्टर में हम जागरूक कार्यक्रम कर रहे हैं।  फिनिश्ड लेदर पैनल के संयोजक एन. शफीक अहमद ने सस्टेनेबिलिटी की दिशा में खुद को आगे लाकर किस प्रकार ग्लोबल स्पलाई चैन मजबूत कर सकते हैं, पर प्रकाश डाला। इफ्कोमा के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि फुटवियर में 32 कम्पोनेंट्स इस्तेमाल होते हैं। हम लगातार सस्टेनेबिलिटी के जरिये ग्लोबल सप्लाई चेन को मजबूत करने पर काम कर रहे हैं।
रैम्बल के निदेशक नीरज गर्ग ने इनोवेशन और सस्टेनेबिलिटी सोल्यूशन की बात करते हुए ग्लोबल बेस्ट प्रेक्टिस को अपनाने के लिए उद्यमियों का आह्वान किया। कॉन्सेप्ट कंसीवर्स और एक्ज़ीक्यूटर्स के एमडी गगन छाबड़ा और संतोष परगाल एंड कंपनी के एमडी संजय परगाल ने सस्टेनेबिलिटी के मायने समझते हुए इंडस्ट्री की जमीनी हकीकत से सभी को रूबरू कराते हुए सरकार से ग्रीन एनर्जी पर सब्सिडी बढ़ाकर इसके प्रोत्साहन पर जोर दिया। 
नई तकनीक और इनोवेशन पर करें फोकस
दूसरे पैनल में एफमेक महासचिव राजीव वासन ने नई तकनीक और इनोवेशन पर फोकस करने की बात कही। गुप्ता ओवरसीज के निदेशक चेतन गुप्ता ने ब्रांडिंग के महत्त्व पर प्रकाश डाला। ईशान कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के निदेशक प्रो. (डॉ.) पंकज शर्मा ने स्मार्ट फुटवियर में एआई के इस्तेमाल के विभिन्न पहलुओं को समझाया। एफएएफएम के अध्यक्ष कुलदीप कोहली ने डिज़िटल मार्केटिंग के महत्व और इसकी उपयोगिता पर अपने अनुभव साझा किये। एस. लैमोस शूज़ के नकुल मनचंदा ने डिजिटल मार्केटिंग को वक्त कि जरुरत बताया। डीटीयू के प्रो. (डॉ.) राहुल कटारिया ने ग्लोबलाइजेशन और बदलाव के दौर में खुद को आगे ले जाने के लिए एआई और डिजिटल मार्केटिंग को इस्तेमाल में लाने की जरूरत पर जोर दिया।   
अनिश्चितता के माहौल में बैंक इंडस्ट्री को करें सपोर्ट 
बैंक फंडिंग बनाम वेंचर कैपिटल एन्ड इंफ्रा सॉल्यूशंस पर बात करते हुए एफमेक अध्यक्ष पूरन डावर ने कहा कि रूस और यूक्रेन युद्ध से वैश्विक बाज़ार में अनिश्चितता का माहौल है ऐसे में जरुरत हैं बैंक इंडस्ट्री को सपोर्ट करें। उन्होंने आगरा को लेदर फुटवियर में मिले जीआई टैग से इंडस्ट्री को मिलने वाले बल पर जानकारी दी। 
सीएलई के वाइस चेयरमैन आर.के. जालान में बताया कि कई वेंचर आज फुटवियर सेक्टर में आना चाहते हैं यह इस इंडस्ट्री के लिए अच्छे संकेत हैं। डीजीएम-एसएमई दिल्ली सर्कल एसबीआई तपन शर्मा, एचडीफसी के वाइस प्रेसिडेंट एवं जोनल हेड मनोज चर्तुवेदी, रीजनल हेड एवं डीजीएम बिजनेस बैंकिंग, आईसीआईसीआई बैंक कमल सिंह ने कहा कि बैंक किस प्रकार अपनी तमाम योजनाओं के माध्यम से इंडस्ट्री को गति देने का काम कर रहे हैं। सीए देवेश अग्रवाल ने वित्तीय अनुशासन के महत्त्व को बताया। ईसीजीसी के उमेश वर्मा ने इंडस्ट्री रिस्क प्रबंधन पर विभागीय प्रयासों साझा किया। दौरान एनआईडी अहमदबाद के अशोक मंडल ने एक प्रजेंटेशन के जरिये वर्तमान समय में फुटवियर इंस्ट्री में नवाचार को समझाया।  
शाम तक आते रहे विजिटर्स
दूसरे दिन सुबह से लेकर देर शाम तक लगातार विज़िटर्स का आना जारी रहा। न सिर्फ फैक्ट्री ऑनर्स ने इस आयोजन में शिरकत की, बल्कि भविष्य के उद्यमियों ने भी एग्जिविशन में हिस्सा लिया। शनिवार को कुल 3421 विजिटर्स ने भाग लिया।  
ये रहे मौजूद 
इस दौरान एफमेक के महासचिव प्रदीप वासन, सचिव ललित अरोरा, सुधीर गुप्ता, एफएएफएम के अध्यक्ष कुलदीप सिंह कोहली, एएसएमए के अध्यक्ष ओपिंदर सिंह लवली, एफमेक के चन्द्रशेखर, रोमी मगन आदि मौजूद रहे।
____________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments