ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 3 से 5 नवंबर तक
आगरा, 26 अक्टूबर। ग्लैमर लाइव फिल्म्स एवं आई. टी. एच. एम. संस्थान, डॉ.बी.आर. अम्बेडकर विश्वविद्यालय के संयुक्त बैनर तले 'जीटिफ-2023' फ़िल्म फ़ेस्टिवल के पांचवे वर्ष का आयोजन इस वर्ष भी होने जा रहा है। 'ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' 3 से 5 नवंबर 2023 तक चलेगा। फेस्टिवल के तहत शहर के लोगों को करीब 10 देशों की फिल्में को देखने का मौका मिलेगा। समारोह के तहत भारतीय समेत दस विदेशी फिल्मों की स्क्रीनिंग भी की जाएगी।
फेस्टिवल के निर्देशक और ग्लैमर लाइव फिल्म्स के निदेशक सूरज तिवारी के मुताबिक अभी तक 10 देशों की फिल्मों का पंजीकरण हो चुका है, ये प्रक्रिया अब बंद भी हो चुकी है। सामाजिक सरोकारों पर आधारित संदेश देने वाली फिल्मों को प्रमुखता दी जा रही है। फीचर फिल्मों के अलावा शार्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री, एनीमेशन और म्यूजिक वीडियो भी दिखाए जाएंगे। ज्यूरी से तय होने के बाद फेस्टिवल में तीन दिन सभी चयनित फ़िल्म प्रोजेक्टों की स्क्रीनिंग की जाएगी। यहां मौजूद ज्यूरी सदस्य फिल्मों को अंक प्रदान करेंगे। इसी आधार पर निर्माता और निर्देशकों को पुरस्कार दिए जाएंगे।
समारोह का सह आयोजक डा. आंबेडकर विवि का आई. टी. एच. एम. संस्थान है। इसके डीन एवं निदेशक प्रोफ. यू एन शुक्ला के मुताबिक समारोह के मास्टर्स टाक शो और फ़िल्मी कार्यशालाएं आकर्षण का केंद्र रहेंगी। संस्थान के छात्रों को भी इसका खासा फायदा होगा,उनके अनुभव और पोर्टफोलियो में ये इवेंट जुड़ जाएगा, साथ ही नए फिल्मकारों को भी लाभ होगा। नए फिल्मकार जाने-माने निर्माता, निर्देशकों और तकनीशियनों से सवाल-जवाव भी कर पाएंगे। फिल्मों का प्रदर्शन विवि के खंदारी परिसर के जे. पी. सभागार में किया जाएगा।
फ़िल्म फ़ेस्टिवल समारोह के संरक्षक एवं उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के सदस्य रंजीत सामा ने बताया कि समारोह में डॉ. बी.आर. अम्बेडकर वि.वि. के कुलपति प्रो. आशु रानी, केंद्रीय मंत्री प्रो.एस.पी. सिंह बघेल, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, एम एल सी विजय शिवहरे, कुलसचिव हिंदी संस्थान डॉ चंद्रकांत त्रिपाठी समेत अनेक लोग शामिल होंगे।
समारोह में दादा साहेब फाल्के लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड और दादा साहब की पत्नी सरस्वती (जो भारतीय फिल्म जगत की पहली तकनीशियन थीं) को समर्पित एक अवॉर्ड पिछले 4 वर्षों से भी दिया गया था, और इस वर्ष भी दिया जाएगा।
तीन दिनी इस समारोह में देश-विदेश के निर्माता, निर्देशक, प्रोडक्शन हाउस, लेखक, अभिनेता भी हिस्सा लेंगे।
-----------------------
Post a Comment
0 Comments