नीतेश की पोर्टल पर की गई थी शिकायत, 29 लाख का जुर्माना, 828 लाख रु के जेवर कम मिले
आगरा, 04 अक्टूबर। सराफा कारोबारी और सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष नीतेश अग्रवाल के प्रतिष्ठान पर स्टेट जीएसटी की जांच पूरी हो गई। जांच में बिल और भौतिक माल में अंतर पाया गया है। एसजीएसटी विभाग ने करीब साढ़े 29 लाख रुपये का जुर्माना लगाया।
नीतेश अग्रवाल के यहां चांदी की पायल सहित अन्य आइटम बनते हैं। मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे जीएसटी की टीम उनकी नमक की मंडी स्थित गद्दी और बेलनगंज में प्रतिष्ठान पर जांच के लिए पहुंची थी।
____________________
Post a Comment
0 Comments