दबंग पड़ोसी ने विदेशी महिला, उसके पति और भाई को पीटा, पुलिस ने 22 दिन बाद लिखा मुकदमा
आगरा, 21 अक्टूबर। थाना मलपुरा की एक कालोनी में दबंग पड़ोसी और उसके गुर्गों ने कजाकिस्तान की महिला, उसके भाई और भारतीय पति को पुलिस के सामने जमकर पीटा। आरोप है कि सीसीटीवी में घटना दर्ज होने के बाद भी करीब 22 दिन तक पुलिस पीड़ित को टहलाती रही। पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर मुकदमा दर्ज हुआ।
मलपुरा के दीक्षा केसीआर टाउन में तजाकिस्तान की नीलूफर मखसुदोव अपने पति अर्जुन कुमार के साथ रहती हैं। बीते माह उनका भाई मुरोदजान मखसुदोव पर्यटक वीजा पर यहां आया है। नीलूफर का आरोप है कि विगत 29 सितंबर को उनके आवास के नीचे रहने वाले कालोनाइजर सुनील चाहर और उनकी पत्नी नेहा ने कूड़ा फेंकने को लेकर विवाद किया। उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी।
दबंग सुनील ने अपने कुछ साथियों और थाना पुलिस को बुला लिया। पुलिस के सामने ही सुनील के साथियों ने उन पर हमला बोल दिया। गर्भवती होने के कारण पति और भाई उन्हें बचाने आए तो उनके साथ भी मारपीट की गई। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस पति और भाई को ही थाने ले गई और शाम तक बैठा कर रखा। इसके बाद दूसरे पक्ष के एक युवक और मेरे पति व भाई का धारा 151 में चालान कर दिया।
गर्भवती विदेशी पीड़िता ने कार्रवाई के लिए थाने के चक्कर लगाए पर सुनवाई नहीं हुई। वह शाम को पुलिस कमिश्नर कार्यालय भी गई पर जनकपुरी और राम बारात के कारण व्यस्तता के चलते कमिश्नर प्रीतिंदर सिंह से मुलाकात नहीं हो पाई।
थाना प्रभारी अजय सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों में झगड़े की सूचना पर पुलिस गई थी। थाने पर दोनों में समझौता हो गया था, लेकिन पुलिस ने धारा 151 के तहत कार्रवाई की थी। विदेशी महिला द्वारा इसके बाद भी मुकदमे का दबाव बनाया जा रहा था। अधिकारियों के आदेश पर शुक्रवार को मुकदमा दर्ज किया गया है। हालांकि पुलिस कमिश्नर के आदेश के बाद भी मुकदमा दर्ज होने में तीन दिन का समय लग गया।
_______________________________
Post a Comment
0 Comments