आगरा की सुखजीवन अकादमी की गुजरात पर 13-0 से एकतरफा जीत
आगरा, 25 अक्टूबर। नई दिल्ली में खेली जा रही ऑल इंडिया नेहरू हॉकी प्रतियोगिता में आगरा की सुखजीवन स्पोर्ट्स एकेडमी ने गुजरात की अकादमी को एकतरफा मुकाबले में 13-0 से हरा दिया।
सुखजीवन स्पोर्ट्स एकेडमी के चेयरमैन राजीव सोई ने बताया कि पहले क्वार्टर में ही तीन गोल दागकर टीम ने गुजरात के खिलाफ बढ़त बना ली। दूसरे और तीसरे क्वार्टर में 4 और 2 गोल किए।
चौथे क्वार्टर में सुखजीवन के खिलाड़ियों ने चार गोल दागकर गुजरात की रक्षा पंक्ति को तहस नहस कर दिया। दिव्यांशु शर्मा, गोविंद यादव, तुषार शर्मा, मिथलेश और दिनेश शर्मा ने एक-एक गोल, कप्तान मनीष प्रजापति, शिवम पटेल ने 2-2 गोल और अंशु पांडे ने 4 दागकर अपनी टीम को जीत दिलाई।
दूसरे मुकाबला भी एकतरफा जीतने पर शहर के खेल जगत ने सुखजीवन स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ियों को बधाई दी।
_______________________________
Post a Comment
0 Comments