भानु चंद्र गोस्वामी आगरा के नए डीएम, नवनीत प्रयागराज भेजे गए!

आगरा/लखनऊ, 02 सितंबर। आगरा के जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल का तबादला कर दिया गया है, उनके स्थान पर भानु चंद्र गोस्वामी को नया जिलाधिकारी बनाया गया है। यह जानकारी आज रात्रि जारी एक सूची में दी गई। 
सूची के अनुसार, छह आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। आगरा के जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल को प्रयागराज का जिलाधिकारी बनाया गया है। उत्तर प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण लखनऊ में मुख्य कार्यपालक अधिकारी के रूप में कार्यरत भानु चंद्र गोस्वामी अब आगरा के नए जिलाधिकारी होंगे।
सूची के अनुसार, इसके अलावा अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा गौतमबुद्ध नगर मानवेंद्र सिंह को मुरादाबाद का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। मुरादाबाद में डीएम रहे शैलेंद्र कुमार सिंह मथुरा के नए जिलाधिकारी बनाए गए हैं। चीनी उद्योग व गन्ना विकास विभाग के विशेष सचिव राहुल पांडे हमीरपुर के नए जिलाधिकारी बनाए गए हैं। 
ग्रेटर शारदा समादेश क्षेत्र विकास प्राधिकारी विभाग के परियोजना निदेशक मृदुल चौधरी को महोबा का नया डीएम बनाया गया है।
_________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments