खबरें आगरा की.....

चैंबर ने किया ऊर्जा संरक्षण एवं ट्रेनिंग प्रोग्राम 
आगरा, 29 सितंबर। नेशनल चैम्बर के जीवनी मंडी स्थित भवन में शुक्रवार को सीआईआई एवं बीईई (ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी) के द्वारा ऊर्जा संरक्षण एवं ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें शीत गृह एवं अन्य उद्योगों के सदस्यों को ऊर्जा संरक्षण एवं अपने उद्योगों को बेहतर संचालन के लिए महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। 
बीईई के निदेशक अर्जित सेनगुप्ता ने बताया कि अगर हम सही दिशा-निर्देशों के अनुसार अपने उद्योगों को संचालित करें तो हमें अपने उद्योग में लाभ ही लाभ होगा। इस दौरान अभिषेक, समीर चन्द्रा, जितेन्द्र पंडित, नीरज नरूला, भुवनेष कुमार, राहुल देव मंडल ने भी अपनी अपनी कम्पनियों के उत्पादों से अवगत कराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश गोयल ने और संचालन सीआईआई के प्रधान परामर्शदाता दिनेश घई ने किया।
__________________________
निशान साहिब पर नया चोला चढ़ाया 
आगरा, 29 सितंबर। संत बाबा साधू सिंह मौनी और संत बाबा निरंजन सिंह की याद में गुरुद्वारा गुरु का ताल में प्रतिवर्ष एक से तीन अक्टूबर तक मनाए जाने वाले सालाना गुरमत समागम की तैयारी के अंतर्गत गुरुद्वारा परिसर में  स्थित निशान साहिब पर नया चोला चढ़ाया गया।
गुरुद्वारा गुरु का ताल के मुखी संत बाबा प्रीतम सिंह ने संगत की मौजूदगी में अरदास की। हाइड्रोलिक मशीन की मदद से गगनचुंबी निशान साहिब को नीचे उतारा  गया। इसके बाद नए चोले को चढ़ाए जाने की सेवा शुरू हुई। सेवा कार्य के दौरान दलजीत सिंह सेतिया, उपेंद्र सिंह लवली, बॉबी वालिया, राजू सलूजा, शेर सिंह व गुरुद्वारा गुरु का ताल के सेवादार और संगत मुख्य रूप से मौजूद रहे।
____________________________
ह्रदय रोग निदान शिविर लगाया
आगरा, 29 सितंबर। विश्व ह्रदय दिवस पर ग्लोबल हार्ट इंस्टीट्यूट, शान्ति मधुवन प्लाजा, दिल्ली गेट पर ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ सुबीर गुप्ता ने निर्देशन में ह्रदय रोग निदान शिविर लगाया गया।
शिविर का उद्घाटन विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर मरीजों की विभिन्न जांचें रियाती दर पर की गई। मरीजों में युवाओं की संख्या बुजुर्गों के अनुपात में अधिक रही जो चिन्ता का विषय है। इस अवसर पर समाजसेवी वीरेन्द्र गुप्ता, सुभाष ढल भी मौजूद रहे।
___________________________
सेंट एंड्रयूज और माही इंटरनेशनल बने विजेता
आगरा, 29 सितंबर। एसोसिएशन ऑफ प्रोगेसिव स्कूल ऑफ आगरा की मेजबानी में माही इंटरनेशनल स्कूल में हुई गर्ल्स और बॉयज हैंडबॉल प्रतियोगिता में 20 टीमों ने भाग लिया। बॉयज में सेंट एंड्रयूज बरोली अहीर स्कूल विजेता रहा। माही इन्टरनेशनल स्कूल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। गर्ल्स के फाइनल में माही इंटरनेशनल स्कूल ने सेंट फ्रांसिस स्कूल ने 2-1 से विजय हासिल की। 
इस अवसर पर सुशील गुप्ता, गिरधर शर्मा, त्रिलोक सिंह राना, प्रांजल शर्मा, सुमित उपाध्याय मनिष कुमार अभिषेक गुप्ता, मंजरी त्यात व इन्दू बिष्ट आदि उपस्थित रहे। विजेता टीमों को ट्राफी एवं मेडल प्रदान किये गये।
____________________________
जिलास्तरीय तैराकी प्रतियोगिता 30 से
आगरा, 29 सितंबर। दर्शन दयाल गुप्ता एवं शिव देवी गुप्ता जिलास्तरीय दो दिवसीय तैराकी प्रतियोगिता का शुभारंभ 30 सितंबर को अपराह्न एक बजे से सेंट पीटर्स कॉलेज के तरणताल पर होगा।
आयोजन सचिव दिव्य कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता का उदघाटन विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल एवं डिस्ट्रिक्ट गवर्नमेंट काउंसिल बसंत गुप्ता करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला एडिशनल द्वितीय जज कनिष्क सिंह थानाध्यक्ष हरिपर्वत अरविंद कुमार होंगे। 
प्रतियोगिता में लगभग 250 खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता बालक और बालिका दोनों वर्गों में आयोजित होगी। प्रतियोगिता में जो ग्रुप रहेंगे वह अंदर 9, अंदर 12, अंडर 15, अंडर 19, ओपन वर्ग एवं इस बार 40 वर्ष से ऊपर के पुरुषों और महिलाओं की भी प्रतियोगिताएं होंगी। प्रतियोगिता में फ्रीस्टाइल, बैक स्ट्रोक, ब्रेस्ट स्ट्रोक, बटरफ्लाई इवेंट होंगे। प्रतियोगिता में जिला तैराकी संघ के संयुक्त सचिव राजेश गुप्ता के साथ क्वालिफाइड निर्णायक भी उपस्थित रहेंगे। 
________________________________





ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments