खबरें खेल जगत की.....
आगरा, 11 सितम्बर। एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम चल रही प्रदेशीय जूनियर बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता में सोमवार को मेजबान आगरा, बरेली, मेरठ, लखनऊ, विध्यांचल, गोरखपुर, वाराणसी और आजमगढ मण्डल की टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं। क्वार्टर फाइनल मुकाबले मंगलवार को सुबह आठ बजे से खेले जायेंगे।
आज का पहला मैच देवीपाटन मण्डल बनाम मेरठ मण्डल खेला गया जिसमें मेरठ मण्डल 9-0 से विजेता रहा। दूसरा मैच कानपुर मण्डल बनाम बस्ती मण्डल खेला गया जिसमें बस्ती मण्डल 7-0 से विजयी रहा। तीसरा मैच गोरखपुर मण्डल बनाम गुरादाबाद मण्डल खेला गया जिसमें गोरखपुर मण्डल 7-0 से विजयी रहा। चौथा मैच आगरा मण्डल बनाम लखनऊ मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें लखनऊ मण्डल 1-0 से विजयी रहा।
मैचों के रेफरी रजा उल्ला अंसारी, सपना झा, सानिया सलीम, रमेश जैसल, अजय यादव, अजगर अली, अशोक कुमार सिंह, माधुरी देवी, जयाना, महेश चन्द, सोफलिखार, हाजी मुन्नवर अली थे।
इस दौरान मैच कमिश्नर आरिफ नजमी, चयनकर्ता मीराज खान, नासिर कमाल, पूजा भट्ट, राना अनवर, बिल्लू चौहान भी उपस्थित रहे।
___________________________
आगरा, 11 सितंबर। प्रयागराज में संपन्न हुई उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड सीआईएससीई स्कूलों की एथलेटिक्स प्रतियोगिता में ताजनगरी के अविरल मोहन ने 800 मीटर, 1500 मीटर में स्वर्ण तथा 400 मीटर में रजत पदक प्राप्त किया।
अविरल मोहन एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं और सेंट जॉर्जस स्कूल बालूगंज में 11वीं क्लास के छात्र हैं। उनके शानदार प्रदर्शन पर सभी वरिष्ठ खिलाड़ियों ने हर्ष व्यक्त किया एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।
__________________________
Post a Comment
0 Comments