खबरें खेल जगत की....

पुणे में अ.भा. हॉकी में खेलेगी सुखजीवन अकादमी की टीम
आगरा, 28 सितंबर। शहर की सुखजीवन स्पोर्टस अकादमी की हॉकी टीम अखिल भारतीय एसएनबीपी अंडर 17 हॉकी प्रतियोगिता में भाग लेगी। यह प्रतियोगिता एक से आठ अक्टूबर तक पुणे में खेली जाएगी। 
प्रतियोगिता में 24 टीमों को स्थान दिया गया है। सुखजीवन स्पोर्टस अकादमी की टीम को पूल ई में अनवर एकादमी यूपी व पंजाब की राउण्ड ग्लास के साथ रखा गया है। सुखजीवन अकादमी ने पिछले वर्ष पूर्व विजेता स्टील अथोरिटी टीम से बराबरी खेली थी और अन्य मुकाबलों में जीत दर्ज की थी।
टीम के रवाना होने से पहले प्रदेश के पूर्व केबिनैट मंत्री अरिदमन सिह ने ऐकेडमी की रायल ब्लू व लाल रंग की जर्सी का अनावरण किया। टीम के रवाना होने पर हरविजय वाहिया, अनुज जादौन, किशन पाल, राजवीर सिंह, डा. राजीव फिलिप, रामानन्द चौहान, चंद्रपाल जादौन, संदीप फौजदार, सतपाल, डा विजय बोहरा, धर्मेन्द बघेल, अमरजीत, गोपाल, इदरीश, आमिन उल्ला निदेशक अकादमी राजीव सोई, सचिव अमिताभ गौतम ने शुभकामनायें दी।
____________________________
वाराणसी ने जीती प्रदेशीय महिला कबड्डी, आगरा उपविजेता
आगरा, 28 सितंबर। खेल निदेशालय के संयुक्त तत्वावधान में प्रदेशीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता वाराणसी ने जीत ली। आगरा छात्रावास की टीम उपविजेता रही। 
गुरुवार को खेले गये फाइनल में वाराणसी ने आगरा की टीम को पराजित कर विजेता होने का गौरव हासिल किया। आज पहला सेमीफाइनल मैच सहारनपुर मण्डल बनाम वाराणसी मण्डल के मध्य खेला गया, जिसमें वाराणसी मण्डल 38-33 से विजेता रहा। 

दूसरा सेमीफाइनल मैच मिर्जापुर मण्डल बनाम आगरा छात्रावास के मध्य खेला गया, जिसमें आगरा छात्रावास 67-25 से विजेता रहा। फाइनल मैच वाराणसी मण्डल बनाम आगरा छात्रावास के मध्य खेला गया, जिसमें वाराणसी मण्डल 34-30 से विजेता रहा।
प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि डा. बीना लवानिया एवं विशिष्ट अतिथि आशीष पाल ने किया। सुनील चन्द्र जोशी, क्रीड़ाधिकारी आगरा मण्डल ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रतियोगिता के निर्णायक सुनील श्रीवास्तव, मनीष दिवाकर, रुद्र सोलंकी, शशिप्रभा, वीरेंद्र, अश्वनी रहे। कार्यक्रम का संचालन सागर उपाध्याय ने किया।
______________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments