नाबालिग से गैंगरेप, एक आरोपी ने कर ली आत्महत्या

आगरा, 05 सितंबर। ताजनगरी में एक सनसनीखेज मामले में चार आरोपियों ने नाबालिग किशोरी के साथ गैंग रेप किया और उसे बदहवास हालत में सड़क किनारे फेंककर फरार हो गए। बताया गया है कि पकड़े जाने के डर से एक आरोपी ने आत्महत्या भी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। 
मामला थाना निबोहरा क्षेत्र का है। यहां चार आरोपी एक नाबालिग किशोरी को टेंपो में बैठाकर ले गए। इसके बाद सड़क किनारे नहर के निकट उसके साथ गैंगरेप किया। बदहवास होने पर उसे सड़क किनारे फेंककर भाग गए। राहगीरों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पीड़िता को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस की सूचना पर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। 
पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया है। परिजनों की तहरीर पर तीन नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी ही थी कि खबर मिली की एक आरोपी ने पकड़े जाने के डर से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।
_____________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments