दस लाख की साड़ियां जलकर खाक

आगरा, 05 सितम्बर। थाना मलपुरा क्षेत्र में आगरा-ग्वालियर रोड स्थित इटोरा पर बॉम्बे साड़ी मेल की दुकान में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। अग्निकांड में करीब दस लाख रुपये की साड़ियां जलकर खाक हो गईं। 
कस्बा ककुआ के क्रिस्टल कॉलोनी निवासी धर्मेंद्र कुमार की इटोरा पर बॉम्बे साड़ी मेल नाम से साड़ियों एवं कपड़ों की दुकान है। धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि उनके पास पड़ोसियों का फोन आया कि आपकी दुकान में आग लग गई है। वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि दुकान में भयंकर आग लगी हुई थी।
ग्रामीणों की मदद से पानी डालकर आग पर काबू पाया। परंतु तब तक लगभग दस लाख रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। महंगी साड़ियां जलकर खाक हो गईं। धर्मेंद्र ने बताया कि उनकी आंखों के सामने ही सब कुछ जलकर खाक हो गया। 
आशंका है कि शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी। परंतु आग लगने का कोई भी कारण अभी सामने नहीं आया। न ही उनकी किसी से कोई दुश्मनी है। शाम को जब घर गए थे, तो दुकान पूरी तरह सुरक्षित बंद करके गए थे। थाना मलपुरा प्रभारी ने बताया कि आग लगने की जानकारी मिली। पीड़ित ने तहरीर दी है। आग कैसे लगी, इसकी जांच की जा रही है।
_________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments