खबरें आगरा की....
रोटरी क्लब ग्रेटर ने किया शिक्षकों का सम्मान
आगरा, 05 सितंबर। रोटरी क्लब आगरा ग्रेटर ने आगरा क्लब में शिक्षक दिवस का आयोजन किया। क्लब ने विभिन्न बीस विद्यालयों के शिक्षकों को चुना और उन्हें सम्मानित किया।
शिक्षक सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि शरत चंद्रा इंटरनेशनल रोटरी कोऑर्डिनेटर जोन 6 एवम विशिष्ट अतिथि सहमण्डलाध्यक्ष राजीव राजपूत थे। सभी शिक्षकों को दोनों अतिथियों ने माला पहनाकर सम्मानित किया तथा मोमेंटो व नेशन बिल्डर सर्टिफिकेट प्रदान किये। क्लब के सदस्य जो टीचर हैं उन्हें भी माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
गणेश जी व मां सरस्वती की वंदना शिक्षिका विदुषी सिंह द्वारा की गई। क्लब अध्यक्ष मंजरी टंडन ने सभी शिक्षकों एवं आगंतुकों का स्वागत किया। _________________________________
आगरा, 05 सितम्बर। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में मंगलवार को शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सर्वश्रेष्ठ शिक्षक सम्मान से मोनिका सिंह, राजकुमार सिंह, प्रीति डेम्बला, गीतिका सहगल, चाँदनी अरोरा, पुनीत दत्ता तथा गौरव अरोरा को सम्मानित किया गया। सत्र 2022-23 में शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए अर्पणा सक्सेना, नरेंद्र सिंह कुशवाह तथा संजय शर्मा को सम्मानित किया गया।
शुभारंभ विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता, श्याम बंसल, प्रधानाचार्य अरविंद श्रीवास्तव, प्रमुख समन्वयक संजय शर्मा एवं सभी शिक्षकों के स्वागत के साथ हुआ। देश के प्रथम उपराष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के 136 वीं जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण करके समस्त शिक्षकों को कर्तव्य निर्वहन करने के लिए शपथ ग्रहण कराई गई।
इस अवसर पर अंतसर्दनीय मूक अभिनय (पैंटोमाइम) प्रतियोगिता आयोजित की गई। निर्णायक मंडल में गायत्री मेहरा, अमृता त्रिपाठी (लेक्चरर-गवर्नमेंट इंटर कॉलेज) तथा पवन वर्मा (नृत्य प्रशिक्षक) रहे।प्रतियोगिता में फीनिक्स सदन -अतुल्य भारत, पिगेसिस सदन -सोशल मीडिया का जीवन पर दुष्प्रभाव, एंड्रोमेडा सदन- बालिकाओं का सशक्तीकरण , ऑरायन सदन-बिना हेलमेट गाड़ी चलाना खतरनाक, थीम पर प्रतिभागियों के द्वारा सशक्त तथा आकर्षक अभिनय किया गया। आकर्षक परिधान के लिए खुशबू तुलसानी, शेख अल्मास, अभि सिरोही, दिव्य प्रभा, आनंद अग्रवाल तथा अर्सला नदीम को पुरस्कृत किया गया। विभिन्न मनोरंजक खेल आयोजित किए गए तथा सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों की मधुर प्रस्तुतियाँ दी गईं। संचालन आयुषी वर्मा, याशिका सिंह तथा कृषिका पाल ने किया।_______________________________
महालक्ष्मी मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव शुरूआगरा, 05 सितम्बर। बल्केश्वर स्थित श्री महालक्ष्मी मंदिर में भक्त मंडल द्वारा आयोजित 15 वें जन्माष्टमी महोत्सव एवं छप्पन भोग का आरंभ मंगलवार को वैदिक हवन एवं श्याम नाम की मेहंदी के साथ हुआ। दस से 20 वर्ष तक की गोपिकाओं ने महिलाओं की हथेलियों को श्याम के प्रेम से रचाया।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि मेयर हेमलता दिवाकर, राज्य महिला आयोग सदस्य निर्मला दीक्षित, प्रियांशु तिवारी, पार्षद पूजा बंसल और मीना बंसल के हाथाें में मेहंदी लगायी गयी। राधा−कृष्ण के भजनों पर आधारित बाल स्वरूपों ने नृत्य प्रस्तुतियां दीं। इससे पूर्व प्रातः वैदिक यज्ञ से महोत्सव की पूर्णता के लिए गुरु सत्ताओं का आह्वान किया गया।
ट्रस्टी राम मोहन कपूर और सतीश कपूर, अध्यक्ष संजय अग्रवाल, महामंत्री अशाेक सिंघल, कोषाध्यक्ष विकास मित्तल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज जैन, दिलीप बंसल ने व्यवस्थाएं संभालीं। ज्योति, रितु, सपना, श्रुति, रेशु, शिवानी कपूर, अंजली, मोहना, पिंकी, सपना, संगीता, आशु, सुरेखा, प्रीति आदि ने आयोजन में सहभागिता दी।
छह सितम्बर को प्रातः 7 से भव्य निशान यात्रा मंदिर परिसर से खाटू श्याम मंदिर, जीवनी मंडी तक निकाली जाएगी। अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि बुधवार को ही सायं 7 बजे से पोशाक यात्रा बल्केश्वर क्षेत्र में निकलेगी।
_____________________________
आभूषणों की प्रदर्शनी 10 से
आगरा। सर्राफा मैन्यूफैक्चरर, हॉलसेलर व रीटेलर आगरा सर्राफा एसोशियेशनों और ऑल इंडिया ज्वेलरी एक्सपो के सहयोग से 10 से 12 सितम्बर तक फतेहाबाद रोड स्थित राज देवम रिसोर्ट में आभूषणों की प्रदर्शनी लगायी जा रही है। 72 एग्जिविटर द्वारा ज्वैलरी बनाने की 18 आधुनिक मशीनों का भी प्रदर्शन किया जाएगा। 90 स्टॉल प्रदर्शनी में लगायी जाएँगी, जिसमे से आगरा की 45 स्टॉल होंगी।
_______________________________
Post a Comment
0 Comments