आजमगढ़ ने जीता प्रदेशीय जूनियर बालिका फुटबाल का उदघाटन मैच

आगरा, 07 सितंबर। एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम आज से शुरू हुई प्रदेशीय जूनियर बालिका फुटबाल प्रतियोगिता का उदघाटन मैच आजमगढ़ मंडल की टीम ने जीत लिया। उसकी टीम ने विंध्याचल की टीम को 3-0 से हराया।
पहले दिन अन्य मुकाबलों में मेरठ मण्डल ने 
बरेली मण्डल को 3-0 से हराया। तीसरा मैच बनारस मण्डल और झांसी मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें वाराणसी मण्डल 8-0 से विजयी रहा। चौथा मैच देवीपाटन मण्डल और सहारनपुर मंडल के मध्य खेला गया जिसमें देवीपाटन मण्डल 4-0 से विजयी रहा।
इससे पूर्व प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रो.एस.पी. सिंह बघेल ने किया। विशिष्ट अतिथि विधायक डा धर्मपाल सिंह थे।
अतिथियों का स्वागत कीड़ाधिकारी सुनील चन्द्र जोशी और जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र बिल्लू चौहान, सविता श्रीवास्तव, सुमन आदि ने किया।
निर्णायकों में रजा उल्ला अंसारी, सपना झा, सानिया सलीम, रमेश जैसल, अजय यादव, अजगर अली, अशोक कुमार सिंह, माधुरी, जयाना, महेशचन्द, मोफतवार, मुन्नवर अली थे।
इस अवसर पर राजीव सोई, एस.एस. चौहान, कोशलेन्द्र प्रताप सिंह, कल्पना चौधरी, रघुनाथ यादव, सुमन, शशि प्रभा, हरदीप सिंह, गोखलील योगेश कुमार वर्मा, राघवेन्द्र चौहान, आदित्य चौहान अक्षय सिंह आदि उपस्थित रहे।
_______________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments