खबरें आगरा की.........
आगरा, 01 सितंबर। पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने थाना शाहगंज प्रभारी भानुप्रताप सिंह को आज लाइन हाजिर कर दिया। मंटोला थाने के प्रभारी आलोक कुमार सिंह को शाहगंज का चार्ज दिया गया है। मंटोला थाना प्रभारी सत्यदेव शर्मा को बनाया गया है।
बताया गया है कि कोठी मीना बाजार में मेला आयोजित हो रहा है। यहां पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने को लेकर एक युवा भाजपा नेता की ठेकेदार से झड़प हो गई थी। पार्किंग को लेकर हुए विवाद की सूचना पर थाना शाहगंज के प्रभारी भानुप्रताप सिंह मौके पर पहुंचे थे। भाजपा नेता ने थाना प्रभारी से ठेकेदार की शिकायत की तो भाजपा नेता और थाना प्रभारी के बीच हॉट-टॉक हो गई। भाजपा नेता ने थाना प्रभारी पर अभद्रता करने का आरोप लगाया था। भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप था कि उनकी शिकायत सुनने की बजाए थाना प्रभारी उल्टे उन्हीं से अभद्रता कर रहे हैं। भाजपा नेता ने इसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर से की तो उन्होंने इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया।
_______________________________
आगरा, 01 सितंबर। साइबर फ्रॉड करने वाले तीन शातिर आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे एटीएम कार्ड, सिम कार्ड समेत अन्य सामान बरामद किया गया। ये शातिर साइबर फ्रॉड के माध्यम से अलग-अलग खातों में पैसे भिजवाते थे।
उनसे मिले एटीएम कार्ड अलग-अलग व्यक्तियों के हैं। वे लोगों को पैसों के लालच में उनसे खाते खुलवाते हैं। इन फर्जी सिम के माध्यम से शातिर सीधे लोगों से बात करके अपने आप को बिजलीकर्मी, बैककर्मी आदि बताकर धोखे से उनका पासवर्ड और ओटीपी पूछकर उनका खाता साफ कर देते हैं। थाना शाहगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मोटरसाइकिल पर तीन युवकों को गिरफ्तार किया। आरोपी लोहामण्डी से शाहगंज की तरफ आ रहे थे। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह शानू के लिये काम करते हैं। शानू लोगों से धोखाधड़ी करके नैट बैंकिंग के जरिए पैसा ट्रांसफर कराता है।
आरोपी शहबाज उर्फ बन्टू पुत्र रियाज मौहम्मद निवासी मौहल्ला सराय थाना फतेहपुर सीकरी जनपद का रहने वाला है। वर्तमान में वह आगरा के कमाल खां नरीपुरा थाना शाहगंज क्षेत्र में रह रह था । आबिद पुत्र शहीद निवासी नई बस्ती, कटघर ईदगाह थाना रकाबगंज और संजीव त्यागी पुत्र रामवीर निवासी रघुपुरा थाना इरादतनगर आगरा का रहने वाला है।
________________________________
आगरा, 01 सितम्बर। थाना ताजगंज के बरौली अहीर शमशाबाद रोड स्थित आबादी वाले क्षेत्र में एक त्रिपाल गोदाम में आज आग लग गई। आग की लपटों को देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
बरौली अहीर पर अमित ट्रेडर्स के नाम से त्रिपाल का गोदाम है। शुक्रवार को इस गोदाम में आग की लपटें उठती देख आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई। सूचना पर दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची गईं। अमित ट्रेडर्स बैंक फर्म छीपीटोला निवासी अमित जैन की बताई जा रही है। रात को गोदाम बंद रहता है एक चौकीदार गोदाम की सुरक्षा के लिए रहता है। दमकल कर्मियों के मुताबिक आग का कारण पता किया जा रहा है।
________________________________
दो से चार सितंबर तक तहसील में काम ठप्प रखेंगे
आगरा, 01 सितम्बर। सदर तहसील के समस्त अधिवक्ता, दस्तावेज लेखक एवं स्टाम्प बैण्डर आदि की आज अधिवक्ता बार हॉल में हुई बैठक में हापुड तहसील बार के अधिवक्ताओं पर पुलिस प्रशासन द्वारा बर्बर लाठी चार्ज एवं उनके ऊपर लगाये गये गम्भीर धाराओं में मुकद्दमे तथा गाजियाबाद तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ता की कैम्पस में चैम्बर पर जाकर विरोधी तत्वों द्वारा की गई निर्मम हत्या की निंदा की गई। बैठक में दो से चार सितंबर तक निबन्धन एवं न्यायिक कार्य पूर्ण रूप से कार्य न करने का निर्णय लिया।
बैठक में सम्पूर्ण उप्र के सभी बारों द्वारा चार सितम्बर को प्रस्तावित हड़ताल एवं अन्य कार्यक्रमों पर विचार किया गया। बैठक में लाल बहादुर राजपूत, राजीव उपाध्याय, मुकेश गुप्ता, देवी सिंह राजपूत, घनश्याम पचौरी, मान सिंह धाकड़, श्रीकिशन दीक्षित, मनोज कुमार, इन्द्रपाल सिंह, विमल तिवारी, निशान्त चतुर्वेदी, लक्ष्मन रामवानी, सत्य प्रकाश धाकरे व दस्तावेज लेखकगण राम कृष्ण दत्त उपाध्याय, सतीश पचौरी, सतीश अग्रवाल, विजय कुमार शर्मा, धीरज अग्रवाल, लक्ष्मन कुमार मित्तल, अशोक चौबे, दीपांशु जैन आदि व स्टाम्प बैण्डरों में संजय अग्रवाल, सुधीर पाराशर, बलवीर सिंह बघेल आदि उपस्थित रहे।
________________________________
सिन्धी समाज की महिलायें कल टीजरी मनाएँगी
आगरा। सिंधी समाज की महिलायें कल दो सितंबर को टीजरी का त्योहार मनाएँगीं।
यह त्योहार सावन महीने की कृष्ण पक्ष की तीसरी तारीख को अर्थात राखी के तीसरे दिन एवं श्री कृष्ण जन्माष्टमी से पांच दिन पूर्व मनाया जाता है। परंपरागत रूप से टीजरी व्रत तीज तिथि "तृतीया" को होता है। सुहागिन महिलाएँ दिन भर का उपवास रखती हैं। टीजडी माता से परिवार में सुख समृद्धि और पति की दीर्घ आयु की कामना करती हैं।
________________________________
Post a Comment
0 Comments