अबूलाला दरगाह, भगवान टॉकीज, वाटर वर्क्स पर नहीं रुकेंगी रोडवेज बसें

आगरा, 08 सितम्बर। अबूलाला दरगाह, भगवान टॉकीज एवं वाटर वर्क्स जैसे स्थानों पर बसों के ठहराव से लगने वाले जाम से मुक्ति मिलने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। परिवहन निगम की बसें अब सीधे अंतर्राज्यीय बस अड्डे (आईएसबीटी), बिजलीघर या ईदगाह बस अड्डे पर ही सीधे रुकेंगी।
नवागत जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी की अध्यक्षता में नगर की यातायात व्यवस्था संबंधित बैठक में इस बारे में निर्देश दिए गए।
बैठक में कहा गया कि अबूलाला दरगाह, भगवान टॉकीज एवं वाटर वर्क्स पर परिवहन निगम की बसों के ठहराव से जाम लग जाता है और दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है।
क्षेत्रीय प्रबंधक ब्रह्म प्रकाश अग्रवाल के अनुसार इसके दृष्टिगत निर्देश दिए गए कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसें अब बस स्टेशनों से ही यात्री चढ़ाएंगी एवं उतारेंगी। बसों का ठहराव यात्रियों को चढ़ाने-उतारने के लिए इन स्थानों, अबूलाला दरगाह, भगवान  टॉकीज एवं वाटर वर्क्स से बिल्कुल नहीं होगा जो बसें उल्लंघन करेंगी उनके चालक परिचालकों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने जनमानस से भी अपील की कि वे अपनी यात्रा के लिए निर्धारित बस स्टेशन आईएसबीटी/बिजलीघर पर ही पहुंचें।
_________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments