खबरें आगरा की.......

जनकपुरी: कमला शर्मा मुख्य संरक्षक, मीरा अग्रवाल संरक्षक और रीना गोयल अध्यक्ष
आगरा, 03 सितंबर। संजय प्लेस जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति कार्यालय पर आज हुई महिलाओं की बैठक में कमला शर्मा को मुख्य संरक्षक, मीरा अग्रवाल को संरक्षक और रीना गोयल को अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
जनकपुरी महोत्सव समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल ने महिला पदाधिकारियों की घोषणा की।
अन्य पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष ऋतु गर्ग, अर्चना अग्रवाल ,अंजना अग्रवाल, महामंत्री वीना अग्रवाल, मंत्री नेहा अग्रवाल, ज्योति वर्मा, अंकिता अग्रवाल, ऋचा गोयल, गुंजन मित्तल, सारिका सिंहल, कांता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मीरा शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य एकता गर्ग, नीलू अग्रवाल, मेगा बंसल, पिंकी गुप्ता को बनाया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से कृतिका मित्तल, मीनाक्षी अग्रवाल, नीलू अग्रवाल, शिल्पा गोयल, अनु गुप्ता, विजेता गुप्ता, राखी सक्सेना, विम्मी शर्मा, भानु कालरा, गीता, शिप्रा जिंदल, प्रियंका अग्रवाल, सुकेश जिंदल आदि उपस्थित रहे। 
कार्यक्रम के दौरान अपने-अपने टावर को सजाने, कार्यक्रमों के अनुसार ड्रेसकोड, मेहंदी, गौरा पूजन सीताजी के डोले की रूपरेखा पर चर्चा की गई।
_________________________
पुलिस कमिश्नर के पीआरओ भी साइबर क्राइम की चपेट में
आगरा, 03 सितंबर। पुलिस कमिश्नर के जन सम्पर्क अधिकारी (पीआरओ) साइबर क्राइम की चपेट में आ गए। उनके नाम से शातिरों ने फर्जी व्हाट्सएप नम्बर बनाया और उनके परिचितों से रकम मांगना शुरू कर दी। इसका पता चलते ही पीआरओ ने परिचितों को फोन कर इसकी जानकारी दी। साथ ही साइबर सेल को सूचना देकर फर्जी अकाउंट बंद कराने के लिए कहा।
पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह के पीआरओ जसवीर सिंह का फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर रुपयों की मांग की जा रही है। जब इसकी जानकारी पीआरओ को हुई तो वे हैरान रह गए। उन्होंने तत्काल ही अपने परिचितों को फोन और मैसज कर सूचित किया कि किसी को भी पैसे न दें। इसके बाद उन्होंने मामले में साइबर सेल से शिकायत की। उनकी शिकायत साइबर सेल सक्रिय हो गया, जिससे फर्जी अकाउंट बंद किया जा सके।
____________________________
भाजपा विधायक के खिलाफ हिंदूवादियों का धरना
आगरा, 03 सितंबर। छावनी क्षेत्र के भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ. जीएस धर्मेश के खिलाफ हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने आज धरना प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत के बैनर कार्यकर्ताओं ने ऐलान किया कि उनके क्षेत्र की समस्याएं जब तक दूर नहीं होगी, वे धरना जारी रखेंगे।
धरना स्थल शमसाबाद रोड श्रीराम डेरी के सामने कार्यकर्ताओं ने धरने देने के लिए दो पहले ही घोषणा कर दी थी। संगठन के राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद पाराशर का कहना है कि क्षेत्र में जनसमस्याओं के निराकरण को लेकर विधायक गंभीर नहीं हैं। शमसाबाद रोड और क्षेत्र कॉलोनियों में पाकिस्तान जैसी अव्यवस्थाएं फैली हुई हैं। जनता ने डॉ. धर्मेश को दूसरी बार विधायक चुना है लेकिन वह न तो रोड बनावा पा रहे हैं और लाइट लगवा पा रहे हैं। हर बार आश्वासन देकर लोगों को टहला दिया जाता है। धरना स्थल विधायक के पोस्टर भी लगाए गए हैं और चेतावनी दी गई कि काम चालू न होने तक लोग ऐसे ही प्रदर्शन करते रहेंगे।
राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमन कुशवाहा, प्रदेश संगठन मंत्री ओम पाराशर ने कहा कि लाखों लोग समस्याओं से जूझ रहे हैं। शमशाबाद रोड पर नाले चोक पड़े हैं। गंगाजल और गैस कनेक्शन के लिए लोग इधर-उधर भटक रहे हैं। बारिश होने पर क्षेत्र में सड़कें तालाब बन जाती हैं। जलनिकासी की व्यवस्था प्रोपर नहीं है। स्कूली बच्चे ऊबड़-खाबड़ सड़कों पर गिरकर आए दिन चुटैल हो रहे हैं।
_______________________________
शिक्षामित्रों ने केंद्रीय मंत्री के घर तक निकाली तिरंगा यात्रा
आगरा, 03 सितम्बर। शिक्षामित्रों ने रविवार को अपनी मांगों को लेकर तिरंगा यात्रा निकाली। आगरा डायट से शुरू हुई यह यात्रा केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह के घर पर पहुंची। यहां प्रदर्शन करते हुए सभी ने केंद्रीय  मंत्री को मांगों का ज्ञापन दिया।
प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के बैनर तले तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में शिक्षामित्र शामिल हुए। संघ के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र छौंकर ने कहाकि पूरे प्रदेश में करीब डेढ़ लाख शिक्षामित्र परेशान हैं। इस महंगाई के दौर में उन्हें केवल दस हजार रुपये का मानदेय दिया जा रहा है। इसमें गुजारा करना बड़ा मुश्किल है। सरकार शिक्षामित्रों को सम्मानजनक मानदेय दे। जो शिक्षामित्र बीटीसी की योग्यता रखते हैं, उनको नियमों में संशोधन कराकर नियमित किया जाए। जब तक वो नियमित नहीं होते हैं तब तक उन्हें सम्मान जनक मानदेय 34000 रुपये दिए जाएं। टीईटी पास शिक्षामित्रों को नियमों को छूट देते हुए नियुक्ति दी जाए। इन मांगों को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री को ज्ञापन दिया। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से संघ के प्रतिनिधिमंडल की मुख्यमंत्री से वार्ता कराने की मांग की।
________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments