बेबीरानी और पुरुषोत्तम के द्वार भी पहुंचे मेट्रो आंदोलनकारी
आगरा, 24 सितम्बर। एमजी रोड पर भूमिगत मेट्रो ट्रैक की मांग कर रही संघर्ष समिति ने रविवार को ढोल नगाड़ों के साथ प्रदेश की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य और उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल के पास पहुंचकर समर्थन मांगा।
सभी आंदोलनकारी सुबह पहले कैबिनेट मंत्री और आगरा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की विधायक बेबी रानी मौर्य के आवास पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि एलिवेटेड मेट्रो लाइन बनने से कितने लोगों के रोजगार खत्म हो जाएंगे और एमजी रोड से निकलने वाले हजारों लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। बेबी रानी मौर्य ने आश्वस्त किया कि व्यापारियों की मांग को वह मुख्यमंत्री के सामने रखेंगी।
संघर्ष समिति के कार्यकर्ता इसके बाद प्रदर्शन करते हुए उत्तर विधानसभा के विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल के जीवनी मंडी कार्यालय पर पहुंचे। खंडेलवाल ने बताया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस बारे में दो बार वार्ता हो चुकी है। एक बार फिर से हम उनसे बात करेंगे और व्यापारियों की इस मांग को उनके सामने रखेंगे।
______________________________
Post a Comment
0 Comments