मतदाताओं को रिझाने में पार्षदों को जुटाएगी भाजपा

- आगरा में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर कल से
आगरा, 08 सितंबर। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां तेज कर दी हैं। पार्टी संगठन को मजबूत करने के साथ प्रधान, सभासद और पार्षदों को अहम जिम्मेदारी देने जा रही है। पार्षदों की प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किए गए हैं।पार्षद लोगों को मोदी सरकार और योगी सरकार की उपलब्धियां बताएंगे। ताजनगरी में भी दो दिन का प्रशिक्षण शिविर लगेगा। इसमें मंडल के तीन जिलों के भाजपा पार्षद और मेयर शामिल होंगे।
ब्रज क्षेत्र में छह नगर निगम आते हैं। पिछले दिनों बरेली में तीन नगर निगमों के भाजपा पार्षदों की ट्रेनिंग हो चुकी है। अब आगरा, मथुरा और फिरोजाबाद की बारी है। पार्षद, सभासद और प्रधानों का सीधे तौर पर जनता से जुड़ाव होता है। एक-एक घर तक उनकी पहुंच होती है। आम नागरिकों की रोजमर्रा की जरूरतों और उनकी समस्याओं के निस्तारण में इनका अहम योगदान होता है। इसलिए भाजपा पार्षदों को प्रशिक्षित कर रही है। मतदाता तक पहुंचने के लिए फार्मूले तैयार किए जा रहे हैं।
भाजपा पार्षद दल के मुख्य सचेतक शरद चौहान ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन नौ सितंबर को दोपहर करीब 12 बजे पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा करेंगे। दोनों दिन प्रदेश और राष्ट्रीय संगठन से जुड़े पदाधिकारी भी अलग-अलग सत्रों में पार्षदों को प्रशिक्षण देंगे। रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम और अगले दिन सुबह योग के कार्यक्रम भी होंगे। आगरा-दिल्ली रोड पर स्थित होटल लेमन ट्री में होने वाले दो दिवसीय शिविर में करीब 150 से अधिक पार्षद मौजूद रहेंगे।
______________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments