बरसाने में भीड़ के दबाव में गई दो श्रद्धालुओं की जान
मथुरा, 23 सितम्बर। जिले के बरसाना में आज राधा अष्टमी (जन्मोत्सव) के दौरान दर्शन करने के लिए आए दो श्रद्धालुओं की दम घुटने से मौत हो गई। मृतकों में एक महिला श्रद्धालु शामिल है।
हादसा आज शनिवार की सुबह लाड़ली जी मंदिर में अभिषेक के दर्शन के दौरान हुआ। प्रयागराज की रहने वाली 60 वर्षीय श्रद्धालु राजमणि राधारानी के दर्शन करने अपने परिवार के साथ बरसाना पहुंची थीं। सुबह चार बजे वह अभिषेक के दर्शन करने श्रद्धालु सीढ़ियों से लाड़ली जी मंदिर जा रही थीं। तभी भीड़ के दबाव में उनका दम घुट गया और वो बेहोश हो गईं।
महिला श्रद्धालु को उनके परिजन व पुलिस सीएचसी ले गई। जहां उन्हें मृत घोषित किया गया।
हादसे के बाद मौके पर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए अभियान चला रहे हैं।
_____________________________
Post a Comment
0 Comments