नुनिहाई के उद्योगों को दिसम्बर तक ग्रीन गैस देने के निर्देश

- जिला उद्योग बंधु की बैठक में सिकंदरा, फाउंड्रीनगर समेत कई क्षेत्रों की समस्याओं पर विचार
आगरा, 27 सितम्बर।  जिलाधिकारी भानू चंद्र गोस्वामी ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उद्यमियों की समस्याओं को समय सीमा में ही निपटाने के आदेश दिए। उन्होंने बैठक में औद्योगिक आस्थान, नुनिहाई में ग्रीन गैस कनेक्शन न होने पर जिलाधिकारी ने दिसम्बर तक संचालित कराये जाने के निर्देश भी दिए। 
जिलाधिकारी ने नुनिहाई में रेलवे लाइन की पुलिया तक निर्मित नाले का निकास सम्बन्धित किसान द्वारा अपने खेत में बन्द करने से होने वाली समस्या के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। बैठक में औद्योगिक क्षेत्र सिकन्दरा में सड़क निर्माण से पूर्व फायर हाइडेन्ट प्वाइंट की व्यवस्था सम्बन्धित प्रकरण रखा गया, जिसमें बताया गया कि मुख्य अग्निशमन अधिकारी के साथ संयुक्त स्थलीय निरीक्षण करते हुए उक्त कार्य के लिये आगणन तैयार किये जाने हेतु उच्च जलाशय एवं नलकूप की भूमि के चिन्हांकन का कार्य प्रगति पर है, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि पूरे यूपी में फायर हाइडेन्ट प्वाइंट की व्यवस्था कहीं नहीं है, इसलिए इस पर टाइम वेस्ट करना उचित नहीं है। 
बैठक में अब्बूलाला दरगाह के पास तथा रामबाग चौराहा पर जाम की अत्यंत समस्या तथा ट्रैफिक सिग्नल खराब रहने की समस्या को उठाया गया। मारूति स्टेट चौराहे से बोदला रोड तक सड़क निर्माण/मरम्मत से सम्बन्धित जानकारी ली गई।

बैठक में औद्योगिक क्षेत्र फाउण्ड्री नगर में प्रकाश व्यवस्था, सड़क निर्माण/मरम्मत, साफ-सफाई व औद्योगिक क्षेत्र सिकन्दरा साईट-सी एवं औद्योगिक आस्थान, नुनिहाई में अतिक्रमण सम्बन्धित प्रकरण पर बताया गया कि सड़कों, नालियों के अनुरक्षण एवं साफ-सफाई हेतु एस्टीमेट बनाकर भेज दिया गया है, जो एक से दो सप्ताह में स्वीकृत हो जायेगा। अतिक्रमण प्रकरण पर बताया गया कि औद्योगिक क्षेत्र सिकन्दरा साईट-सी में प्रवर्तन दल द्वारा अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाकर 06 खोखे व 19 ठेल-ढकेलों को हटवाया गया है, जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने सम्बन्धित को स्थाई समाधान कर अतिक्रमण हटाये जाने के निर्देश दिए।
सूक्ष्म एवं लघु इकाइयों, आगरा-कानपुर राजमार्ग से गढ़ी रामी को जाने वाली सड़क के चौड़ीकरण समेत अन्य मुद्दे भी रखे गए।
बैठक में डीएफओ आदर्श कुमार, अपर नगर आयुक्त विनोद कुमार गुप्ता, बलवीरशरण गोयल, संजय वर्मा, सिकंदरा फैक्ट्री ओनर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल एवं हरीओम अग्रवाल सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण व व्यापारीगण उपस्थित रहे।
__________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments