जनता की कमर तोड़ देगी डीजल में दस प्रतिशत की वृद्धि
आगरा 12 सितम्बर। ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के सह प्रवक्ता और ट्रांसपोर्ट चैंबर आगरा के अध्यक्ष वीरेन्द्र गुप्ता ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के डीजल पर दस प्रतिशत टैक्स बढ़ाए जाने संबंधी बयान की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह वृद्धि पहले से महंगाई से परेशान जनता की कमर तोड़ देगी।
गुप्ता ने एक बयान में कहा कि पहले से ही सरकार देश में पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी से बाहर किए हुए है, जिस कारण उपभोक्ताओं को अधिक करों के अदा करने पर महंगा डीजल-पेट्रोल मिल रहा है। अब डीजल के वाहनों के प्रदूषण के नाम पर 10 परसेंट टैक्स बढ़ाए जाने का निर्णय घोर निंदनीय है।
गुप्ता ने मांग की कि सरकार डीजल गाड़ियों के उत्पादन पर पूर्ण रोक लगाए और विकल्प के तौर पर प्रदूषण मुक्त वाहनों के निर्माण को प्रोत्साहित किया जाए। सरकार अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की गिरती दरों के अनुसार देश में डीजल के रेटों को तत्काल काम करे।
गुप्ता ने कहाकि संस्था देशभर के ट्रांसपोर्टरों की बैठक बुलाकर डीजल की मूल्य बढ़ोतरी के खिलाफ और प्रदेशों में भ्रष्टाचार के अड्डे बने चेकपोस्टों की हटाए जाने की मांग को लेकर आंदोलन की रणनीति बनायेगी।
__________________
Post a Comment
0 Comments