जनकमहल विवाद: रात में फिर उठी चिंगारी, सुबह वरिष्ठों ने फिर संभाल ली बात
आगरा, 05 सितंबर। संजय प्लेस में जनकपुरी के लिए प्रस्तावित जनकमहल स्थल के विवाद ने सोमवार की दोपहर समझौता होने के बाद रात में पुनः चिंगारी पकड़ ली। वरिष्ठ पदाधिकारियों ने आज दिनभर फिर प्रयास करके विवाद समाप्त होने का दावा किया और कहा कि यहां बुधवार सुबह से काम शुरू हो जायेगा। हालांकि वरिष्ठ पदाधिकारी एहतियातन थाना हरिपर्वत में भी लिखित में पूरे मामले और समझौते की जानकारी दे आए।
दरअसल सोमवार की दोपहर राजा जनक पीएल शर्मा की पहल पर नाराज दुकानदारों को मना लिया गया था और समिति व दुकानदारों दोनों ने समझौते की घोषणा कर दी थी। लेकिन रात में जेसीबी का पहुंचने पर फिर विवाद हो गया। दुकानदारों का कहना था कि समझौते में तय हुई बातों का उल्लंघन किया जा रहा है। लेकिन समिति के कुछ लोग अपनी बात पर अड़े रहे। इस विवाद का एक वीडियो भी वायरल हुआ। जिसमें समिति के एक पदाधिकारी जेसीबी को लौटाने की बात कहते दिख रहे हैं।
रात को जेसीबी लौटने और काम शुरू न होने के बारे के सुबह जब जनकपुरी महोत्सव समिति के वरिष्ठ पदाधिकारियों को पता चला तो उनकी पेशानी पर फिर बल पड़ गए। उन्होंने दुकानदारों के मालिक से भी बात की और उन्हें गतिरोध के बारे में बताया। दुकान मालिक ने अपने किरायेदारों से वार्ता की और एक बार फिर परिस्थितियों का आकलन करते हुए हल खोजा गया। किरायेदारों का कहना था कि समझौते में शुरुआत में बीस फुट जगह छोड़ने की बात हुई थी, लेकिन आठ-दस फुट पर ही गड्ढा कराया जा रहा था। सुबह समिति ने समझाया कि यह गड्ढा जनकमहल के नहीं बल्कि सीवर लाइन के लिए कराया जा रहा है। इस पर दुकानदार मान गए।
दोपहर तक चले वार्तालाप के बाद शाम को जेसीबी मंगाकर कार्य शुरू कराने पर सहमति बनी, लेकिन तब ठेकेदार ने कह दिया कि वह सुबह ही कार्य शुरू करा सकेगा। अब बुधवार सुबह जेसीबी बुलाई गई है।
इस बीच जनकपुरी महोत्सव समिति के कुछ पदाधिकारी थाना हरिपर्वत में भी पूरा प्रकरण लिख कर दे आए, उन्होंने यह भी लिखा कि समझौता हो चुका है और अब कोई अड़चन नहीं है। माना जा रहा है कि पिछले दिनों दुकानदारों द्वारा मंडलायुक्त के यहां शिकायती पत्र दिए जाने और उस पर आख्या मांगे जाने के मद्देनजर यह पत्र दिया गया कि वर्तमान में कोई विवाद शेष नहीं है।
_____________________
Post a Comment
0 Comments