खबरें आगरा की.......
आगरा, 09 सितंबर। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने बताया कि ब्रेन ट्यूमर से ग्रसित प्रजापति समाज की एक गरीब बच्ची का डा मृदुल शर्मा और उनकी पुत्रवधु डा सिमरन उपाध्याय ने सफल आपरेशन किया।
उपाध्याय ने बताया कि बच्ची कोमा में जा चुकीं थी। डॉक्टरों ने दो ऑपरेशन एकमात्र इलाज बताया था। उसके परिजन उसके जीवन की आशा छोड़ चुके थे।
उसके इलाज के लिए अपने निजी सहयोग और डॉ मृदुल शर्मा तथा पुत्रवधु डॉ सिमरन उपाध्याय के सहयोग से पहले सफल ऑपरेशन के बाद बच्ची होश में आई। आईसीयू में केक काटकर उसका जन्मदिन मनाया गया। अब उसका दूसरा ऑपरेशन होना शेष है, उसके सफल हो जाने की कामनाएँ प्रभु से की जा रही हैं।
_________________________________
आगरा। नामनेर में 46वें श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के समापन अवसर पर आज तीसरे दिन कन्हैया की छठी पूजी गई। यज्ञ का आयोजन किया एवं उसके उपरांत प्रसाद वितरण का आयोजन हुआ, जिसमें सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
यज्ञ का कार्यक्रम पंकज पंडित "बिट्टू" द्वारा सम्पन्न कराया गया। मेले के संयोजक ब्रजेश पंडित के अनुसार नामनेर जन्माष्टमी महोत्सव की स्थापना पंडित योगेश कुमार द्वारा की गई थी। उसने आज विराट मेले का रूप ले लिया। मेले के दूसरे दिन की झांकियों का अनावरण श्री पुरषोत्तम खंडेलवाल, विधायक एवं श्री भूपेंद्र सिंह सोबती(प्रदेश अध्यक्ष फेम) ने किया। जनकपुरी आयोजन समिति के अध्यक्ष मुरारीप्रसाद अग्रवाल एवं महामंत्री हीरेन अग्रवाल, राजू अग्रवाल, अनिल रावत, विभु सिंघल, चंद्रवीर फौजदार भी पधारे। अथितियों में श्री नाथ जी की रसोई शमशाबाद के संरक्षक कुंजबिहारी अग्रवाल एवं पवन अग्रवाल, डॉ.अंकुर बंसल, डॉ.योगेंद्र शर्मा रहे।
_________________________________
आगरा। बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार आगरा बार एसोसियेशन के अध्यक्ष डॉ. हरी दत्त शर्मा ने कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने हाई कोर्ट जजों और बार काउंसिल के अध्यक्ष व इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष की एक समिति का गठन किया है जो हापुड़ अधिवक्ता कांड की रिपोर्ट देगी बार काउंसिल के दिशा निर्देशानुसार सोमवार 11 सितंबर s पूरे प्रदेश के अधिवक्ता हड़ताल समाप्त कर अदालतों में न्यायिक कार्य संपादन करेंगे और सरकार के प्रति चरणबध्द तरीके से विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे।
16 सितंबर को ट्रेजरी और रजिस्ट्री ऑफिस पर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया जाएगा, 22 सितंबर को काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा और सरकार का पुतला फूंका जाएगा, 6 अक्टूबर को मंडल वार अधिवक्ताओं का सम्मेलन बुलाया जाएगा, 13 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश की समस्त बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और महामंत्री का प्रयागराज में होने वाले अधिवेशन में भाग लेंगे और 20 अक्टूबर को लखनऊ में विधानसभा घेराव किया जाएगा ।
________________________________
आगरा। जनपद में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन जनपद न्यायाधीश विवेक संगल द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।
कार्यक्रम में नोडल अधिकारी / अपर जिला जज अमरजीत सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आगरा के सचिव डा दिव्यानन्द द्विवेदी एवं समस्त न्यायिक अधिकारीगण, विभिन्न बैंक, मोबाइल कंपनियों के अधिकारी / प्रतिनिधि वादकारीगण, पत्रकारगण, मीडियाकर्मीगण, पराविधिक स्वयं सेवक एवं कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।
जनपद न्यायाधीश एवं अपर जनपद न्यायाधीशगण द्वारा अन्य प्रकृति के 543 चादों का निस्तारण किया गया जिसमें जुर्माना धनराशि 7600 रूपये अधिरोपित की गई। राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय व अतिरिक्त परिवार न्यायालयों द्वारा 88 वादों का निस्तारण किया गया।
राष्ट्रीय लोक अदालत में पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के द्वारा 68 यादों का निस्तारण किया गया, जिसमें पीड़ित पक्षों को 5,11,32,000 रूपये की प्रतिपूर्ति धनराशि प्रदान की गई।
इस लोक अदालत में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट / अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (रेलवे)/ अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट / सिविल जज / अपर सिविल जज / न्यायिक मजिस्ट्रेट व अन्य न्यायालयों द्वारा कुल 28880 यादों का निस्तारण किया गया जिसमें जुर्माना धनराशि- 28334217 रुपये अधिरोपित की गई।
_________________________________
आगरा। गिरिराज सेवा मंडल के तत्वावधान में शनिवार को कमला नगर स्थित महाराजा अग्रसेन सेवा सदन में नंदोत्सव की धूम रही। संरक्षक महंत कपिल नागर ने बताया कि आयोजन में 8 से 15 वर्ष तक की आयु के बच्चाें के लिए मटकी फोड़ो और 3 से 10 वर्ष तक की आयु के बच्चों के लिए श्रीकृष्ण सज्जा प्रतियोगिता रखी गयी थी। वृंदावन से आए समूह ने विभिन्न पदों पर आधारित रास लीला और ब्रज की होली का मंचन किया। इस अवसर पर आयोजन समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
_________________________________
आगरा। इलेक्ट्रिक कौन्ट्रेक्टर्स एंड मर्चेंट्स एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार रात माथुर वैश्य महासभा भवन पंचकुइयां पर आयोजित किया गया। विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री राकेश गर्ग, जीएसटी कमिश्नर ग्रेड वन मारुति शरण चौबे, जॉइंट कमिश्नर पीडी मिश्रा, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के शहर अध्यक्ष सुधीर गुप्ता और रोशन लाल गुप्ता अतिथियों में शामिल थे।
उत्तम चंद जैन, सुनील गर्ग, शैलेंद्र जैन संरक्षक, मुकेश गुप्ता अध्यक्ष, राकेश गुप्ता महासचिव, प्रदीप अग्रवाल कोषाध्यक्ष, अनिल जैन ऑडिटर, प्रवीन यादव वरिष्ठ सलाहकार, मुकेश मित्तल, संजय कुंडलानी, संजय गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नवीन बंसल, पियूष बंसल, राजेश बरौलिया, आशीष गुप्ता उप सचिव, प्रदीप माहेश्वरी, सुनील बंसल, डीके जैन और मनोज माहेश्वरी ने उपाध्यक्ष पद पर शपथ ग्रहण की। संचालन महासचिव राकेश गुप्ता ने किया।
_________________________________
बी-टू-बी ज्वैलरी प्रदर्शनी
आगरा। सर्राफा एसोसिएशन व ऑल इंडिया ज्वैलर्स एक्सपो की बी-टू-बी ज्वैलरी प्रदर्शनी का शुभारम्भ दस सितम्बर को फतेहाबाद रोड स्थित राज देवम में होगा। प्रदर्शनी में भारत के विभिन्न प्रांतों (मुम्बई, अहमदाबाद, दिल्ली, राजकोट, हैदराबाद, कर्नाटक आदि) की 92 स्टॉल लगेंगी।
_________________________________
Post a Comment
0 Comments