सौ महिलाओं के खातों से लाखों का ट्रांजेक्शन, पर उन्हें पता ही नहीं

आगरा, 27 सितंबर। बड़ा उर्खरा की करीब सौ अनपढ़ महिलाओं ने बुधवार को थाना सदर पहुंचकर बैंक खाते खुलवाने के नाम पर अपने साथ धोखाधड़ी की शिकायत की।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना के नाम पर बड़ी संख्या में बैंक खाते खुलवा दिए गए। उनसे कहा गया कि उनके खाते में हर महीने 400 रुपये आएंगे। महिलाओं के खाते में रुपये तो नहीं आए, लेकिन बैंक से नोटिस जरूर आ गए। इनके खातों में एक माह में लाखों रुपये का लेन-देन हो गया है। 
महिलाओं ने बताया कि करीब एक माह पहले उनके पास आशू और सलमान नाम के व्यक्ति आए। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने गरीब महिलाओं के लिए योजना निकाली है। इस योजना में महिलाओं को हर माह बैंक खाते में 400 रुपये भेजे जाएंगे। इसके लिए महिलाओं को अपना नया खाता खुलवाना होगा। खाते का फॉर्म भरते ही नकद 400 रुपये दिए जाएंगे। महिलाएं युवकों की बातों में आ गईं। उन्होंने अपने आधार कार्ड और फोटो युवकों को दे दिए। युवकों ने उनसे फॉर्म पर साइन करवा लिए। जिन महिलाओं को साइन करने नहीं आते थे, उनसे अंगूठा लगवा लिया। सभी को 400 रुपये का भुगतान भी कर दिया गया।

महिलाओं ने बताया कि फॉर्म भरने के बाद उन्हें पता नहीं चला कि कब उनका खाता खुल गया। उनके पास न तो कोई चेक बुक आई और न ही कोई एटीएम कार्ड आया। मगर, पिछले दिनों उनके पास बैंक से नोटिस आए। नोटिस में लिखा था कि उनके खाते में लाखों रुपये के ट्रांजेक्शन हुए हैं।
पूरे मोहल्ले में नोटिस आने के बाद सब परेशान हो गए। बैंक गए तो पता चला कि उनके खातों में लगातार लेन-देन हो रहा है। ऐने में उनसे लेन-देन का ब्योरा मांगा गया है। बैंक से जानकारी मिलने के बाद महिलाओं को फर्जीवाड़े की जानकारी हुई। महिलाओं ने आरोपी युवकों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। थाना प्रभारी नीरज शर्मा का कहना है कि तहरीर मिली है। छानबीन की जा रही है।
_____________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments