आगरा में अब ऐप से चेक होगी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लोकेशन, नहीं कर पायेंगे गुमराह

आगरा, 08 सितंबर। अपर पुलिस आयुक्त केशव चौधरी ने शुक्रवार को डायनामिक ड्यूटी मैनेजमेंट सिस्टम (डीडीएमसी) ऐप को लांच किया। पुलिस कर्मियों की इस ड्यूटी लोकेशन ऐप के माध्यम से होगी। समय पर और सही लोकेशन पर ड्यूटी पर न पहुंचने पर उन्हें अनुपस्थित कर दिया जाएगा। पुलिसकर्मी अब ड्यूटी को लेकर गुमराह नहीं कर पाएंगे।
ऐप के लांच होने से पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाने, उनकी निगरानी करने को लेकर अब कागजी कार्रवाई की जरूरत नहीं रह जायेगी। अब एक क्लिक में ऐप के माध्यम से सब काम ऑनलाइन होगा। 
डीसीपी वेस्ट सोनम कुमार व ट्रेनी आईपीएस अंशिका वर्मा द्वारा इस डीडीएमसी ऐप को तैयार किया गया है। पुलिस लाइन स्थित सभागार में शुक्रवार को ट्रेनी आईपीएस अंशिका वर्मा ने सभी डीसीपी और डीएसपी को ऐप के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ऐप कैसे काम करता है। कैसे वे अपने आफिस में बैठकर हर पुलिसकर्मी की ड्यूटी और उनकी लोकेशन को देख सकेंगे।
उन्होंने बताया कि ऐप में दो तरह से अटेंडेंस की व्यवस्था है। पहली स्थानिक और दूसरी सामायिक। स्थिर और गतिशील ड्यूटी के डाटा को सर्वर पर सेव किया जाएगा। जिस पुलिसकर्मी की ड्यूटी जिस प्वाइंट पर लगी है, उसे उस स्थान के एक किलोमीटर और निश्चित समय में अटेंडेंस को पंच करना होगा। अगर निर्धारित समय से 10 मिनट लेट और निर्धारित प्वाइंट से एक किमी से बाहर होने पर उनकी अनुपस्थिति दर्ज होगी। निर्धारित ड्यूटी पर न पहुंचने पर अपने आप स्पष्टीकरण जारी हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इस ऐप से कई तरह की सहूलियत होंगी। वहीं ड्यूटी लगाने और ड्यूटी करने में पारदर्शिता भी आएगी।
_________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments