खबरें आगरा की......
आगरा, 25 सितम्बर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष गिर्राज अग्रवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 मारुति शरण चौबे से मिला और व्यापारियों की समस्याएं पर चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि हाल ही में काफी संख्या में व्यापारियों को वर्ष 2017-18 के नोटिस मिले इससे व्यापारियों में चिंता व तनाव व्याप्त है।
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि जब वर्ष 2017 में जीएसटी लगी थी तब व्यापारियों को कई प्रकार की आशंकाएं थीं शासन प्रशासन ने उन आशंकाओं को दूर करने का प्रयास किया। अब सितंबर 2023 में नोटिस आने पर आश्चर्य हो रहा है नोटिस का उत्तर देने के लिए पर्याप्त समय नहीं दिया जा रहा क्योंकि व्यापारी को चार पांच वर्ष पुराने खाते खगालने पड़ेंगे जिसके लिए व्यापारियों को पर्याप्त समय दिया जाए, नोटिसों के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न न किया जाए।
एडिशनल कमिश्नर ने आश्वस्त किया कि व्यापारियों को परेशान नहीं किया जायेगा और जीएसटी कार्यालय आपके लिए हमेशा खुला है।
प्रतिनिधिमंडल ने राजकुमार गुरुनानी (प्रदेशमंत्री), गिर्राज अग्रवाल (जिलाध्यक्ष), निर्मल जैन (मंडल अध्यक्ष), दीपक शर्मा (जिलामहामंत्री), डीसी मित्तल (कोषाध्यक्ष), मेघराज दयालानी (मीडिया प्रभारी), किशोर बुधरानी (युवा प्रदेश उपाध्यक्ष), सुलेमान जी (जिलामंत्री) शामिल थे।
__________________________________
आगरा, 25 सितंबर। आगरा विकास प्राधिकरण ने सोमवार को दो अवैध रूप से बन रही कॉलोनियों को ध्वस्त करा दिया। लोहामंडी वार्ड के मौजा सुनारी में तीन बीघा में बन रही कॉलोनी ध्वस्त की गई। महुआखेड़ा में भी छह बीघा भूमि पर रोड बनाकर की जा रही प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया।
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ के दिशा-निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। लोहामंडी वार्ड के मौजा सुनारी में तीन बीघे में अनाधिकृत तौर निर्माणकर्ता प्लॉटिंग की तैयारी कर रहा था। नोटिस देने के बाद भी निर्माणकर्ता प्रपत्र नहीं दिखा सका।
इसी प्रकार महुआखेड़ा में छह बीघा भूमि में रोड निर्माण कर प्लाटिंग की जा रही थी। प्राधिकरण टीम ने उसे भी ध्वस्त कर दिया।
_________________________
आगरा, 25 सितंबर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज उनसे मिलने पहुंचे जनप्रतिनिधियों और भूमिगत मेट्रो संघर्ष समिति के सदस्यों से कहा कि एमजी रोड पर भूमिगत या एलिवेटेड मेट्रो ट्रैक के बारे में पहला ट्रैक पूरा हो जाने के बाद निर्णय लिया जाएगा। पहला ट्रैक पूरा होने में अभी तीन साल का समय है।
विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले चरण के कार्य को पूर्ण होने में अभी लगभग तीन वर्ष शेष हैं। प्रथम चरण का कार्य पूर्ण होने के पश्चात द्वितीय चरण, आगरा कैंट से कालिंदी विहार के बारे में विचार होगा।
_______________________
Post a Comment
0 Comments