सावधान! फकीर के वेश में घूम रहे आगरा में ठग
आगरा, 29 सितंबर। थाना शाहगंज के रुई की मंडी में फकीर के वेश में आए ठग ने तीन महिलाओं को अपने जाल में फंसाया। उनके साथ ठगी कर फरार हो गया। पीड़ित महिलाओं ने थाना पुलिस से शिकायत की है।
रुई की मंडी चारबाग में शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे एक फकीर आया। फकीर ने मोहल्ले की तीन अलग-अलग महिलाओं को जाल में फंसाया। मोहल्ले में जगदीश की पत्नी किशनो देवी ने बताया कि फकीर ने पहले पीने के लिए पानी मांगा। वह अंदर से गिलास में पानी लाई। इसी दौरान उसने बात करना शुरू कर दिया। उसने कहाकि वह उसे एक तरीका बताएगा कि उसके घर में सुख समृद्धि आएगी। कभी रुपये की कमी नहीं होगी। किशनो देवी ने कहाकि ऐसा लगा जैसे उसने उन्हें सम्मोहित कर लिया हो। वह न चाहते हुए भी उसकी हां में हां करने लगी। पहले उसने कहाकि घर से एक साड़ी लेकर आओ। वह अंदर गई। कुछ सोचकर वापस लौट आई। मगर, बाहर आकर वह फिर फकीर की बातों में आ गई और साड़ी ले आईं। इसके बाद उसने घर से जेवरात मंगाए। उसने जेवरात को पोटली में लपेट दिया। इसके बाद उसको कुछ सुंघाया। उसने कहाकि पोटली को कल खोलना। इसके बाद वह चला गया। जाने के बाद पता चला कि वह करीब ढाई लाख रुपये के जेवर ले गया।
_________________________
Post a Comment
0 Comments