खबरें आगरा की......
आगरा, 30 सितंबर। वरिष्ठ अधिवक्ता स्वर्गीय अचल कुमार शर्मा (भईये) के जन्मोत्सव पर 02 अक्टूबर सोमवार को रक्तदान शिविर लगाने का निर्णय लिया गया है। अचल कुमार शर्मा एसोसियेटस के दीपक शर्मा और प्रदीप शर्मा ने बताया कि यह रक्तदान शिविर पूर्वाह्न 11 बजे से समर्पण ब्लड बैंक दिल्ली गेट पर लगाया जाएगा। कार्यक्रम में शहर के वरिष्ठ चिकित्सक, न्यायिक अधिकारी, अधिवक्तागण और समाजसेवी भी उपस्थित रहेंगे।
-----------------------------------------------
आगरा, 30 सितंबर। कंफेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स की बैठक में रोहित कत्याल को संस्था का महानगर अध्यक्ष बनाया गया। यह निर्णय संस्था की जूम मीटिंग में हुआ। मीटिंग में कैट प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र गोयल, प्रदेश महामंत्री अशोक बाजपेयी एवं अखिलेश मिश्रा ने यह प्रस्ताव रखा और कैट राष्ट्रीय सचिव पंकज अरोरा की संस्तुति पर रोहित कत्याल को महानगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
-----------------------------------------------
आगरा। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में रात्रि शिविर (ओवर नाइट कैंप ) का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों के अंदर आत्म निर्भरता, आत्मविश्वास, परस्पर सहयोग, प्रेम तथा भाईचारे की भावना का विकास करके उनके व्यक्तित्व को निखारना है। यह शिविर 29 सितम्बर अपराह्न 3ः30 बजे से 30 सितम्बर, 2023 प्रातः 10ः30 बजे तक कक्षा नर्सरी (3.5 वर्ष के आयु के बच्चे ) से कक्षा 10 तक के छात्र-छात्राओं हेतु आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 600 से अधिक विद्यार्थी अपने अभिभावकों के बिना विद्यालय परिसर में रहे। शिविर में छात्रों के साथ ही विद्यालय के प्राचार्य, समस्त शिक्षकगण, शिक्षणेत्तर कर्मचारी, विद्यालय के डॉक्टर व नर्स एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी विद्यालय परिसर में रहे।
शिविर का प्रारम्भ तरण-ताल से जुडी वार्षिक तैराकी प्रतियोगिताओं के साथ हुआ। प्रतियोगिताएँ दो वर्गों में आयोजित हुई - कनिष्ठ वर्ग में कक्षा नर्सरी से पाँच तथा वरिष्ठ में कक्षा छः से दस तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। सभी प्रतिभागियों ने बहुत ही उमंग व जोश के साथ तैराकी का अभूतपूर्व प्रदर्शन किया। विभिन्न प्रकार के मनोरंजक खेल-पिक अप द बॉल, कार्डस, रिंग्स इत्यादि व तैराकी प्रतियोगिता में विजयी छात्रों को विद्यालय के निदेशकगण डॉ. सुशील गुप्ता, श्याम बंसल, प्राचार्य अरविंद श्रीवास्तव व प्रमुख समन्वयक संजय शर्मा ने पुरस्कृत किया।
-----------------------------------------------
आगरा। आगरा मंडल व्यापार संगठन द्वारा माना मंडपम होते हुए जग्गी चौराहे से पंजाब भवन, ग्राउंड होटल से आगरा कैंट से अटल चौक तक का सड़क का निर्माण कराने के लिए पिछले एक साल से छ: विभागो के अधिकारियों से पत्राचार कर समस्या के निवारण के लिए लिख चुका है लेकिन आज तक शहर की प्रमुख सड़क नहीं बन पाई है।
संगठन के व्यापारी नेताओं ने बताया कि संगठन द्वारा मंडलायुक्त महोदय, जिलाधिकारी महोदय, स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर आगरा छावनी, अधिशासी अधिकारी छावनी परिषद, आगरा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष एवं ग्रीवेंस अधिकारी मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस के समक्ष उक्त सड़क को बनाने के लिए पिछले एक वर्ष से निरंतर अवगत कराया जा रहा है लेकिन आज तक इस सड़क पर कार्य पूर्ण नहीं हुआ है।
आगरा मंडल व्यापार संगठन के व्यापारी नेताओं ने सड़क को जल्द से जल्द बनाए जाने की मांग की है। मांग करने वालों में संगठन के पवन बंसल, त्रिलोक चंद शर्मा, राजेश गोयल, कृष्ण कुमार गोयल, रिंकू अग्रवाल आदि शामिल हैं।
-----------------------------------------------
Post a Comment
0 Comments