खबरें आगरा की........
आगरा, 06 सितम्बर। शहर की वीआईपी रोड पर भैंसों को पकड़ कर ले जा रहे नगर निगम कर्मचारियों और डेयरी संचालकों के बीच लाठी-डंडे चल गए। दोनों पक्षों के कुछ लोगों के चुटैल होने की खबर है।
बता दें कि जी 20 शिखर सम्मेलन नौ और दस सितंबर को नई दिल्ली में हो रहा है। शिखर सम्मेलन में शामिल के लिए आ रहे कई देशों के मेहमान आगरा भी घूमने आएंगे। इसके लिए तेयारी चल रही है।
बुधवार को जी 20 मार्ग खेरिया मोड़ पर नगर निगम की टीम पहुंच गई। यहां खाली जगह पर बड़ी संख्या में भैंस बंधी हुई थीं, टीम ने भैंसों को गाड़ियों की तरफ ले जाना शुरू किया। इस दौरान डेयरी संचालकों के विरोध करने पर मारपीट होने लगी। नगर निगम के कर्मचारी भी लाठी-डंडे लेकर आए गए, दोनों तरफ से जमकर लाठी डंडे चले।
नगर निगम के पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अजय कुमार का कहना है कि पुलिस को साथ लेकर दोबारा कार्रवाई की जा रही है, जिस मार्ग से मेहमान आने हैं वहां भैंसें न आएं, इसके लिए कई बार चेतावनी दी गई लेकिन डेयरी संचालक मान नहीं रहे हैं।
_______________________________
आगरा, 06 सितंबर। बुलेट बाइक दिलाने के नाम पर एक शातिर द्वारा पुलिसकर्मी को ही ठग लिये जाने का मामला सामने आया है। पुलिसकर्मी ने आरोपी युवक की तलाश की, उसका कोई सुराग नहीं लगा तो थाना सदर में एफआईआर दर्ज कराई।
हैड कांस्टेबल मुकेश कुमार ने अपने परिचित सुरेशचंद्र शर्मा से एक सेकेंड हैंड बुलेट लेने के लिए कहा था। सुरेश ने पुलिसकर्मी से कहाकि उसका एक परिचित है जो फाइनेंस कंपनी में है। उसके पास लोन न चुकाने वाली गाड़ियां आती हैं। लड़का उसके यहां किराए पर रहता है। विगत 21 जुलाई को मुकेश कुमार की सुरेशचंद्र शर्मा के घर पर आरोपी राहुल से मिले।
राहुल ने एक बुलेट बाइक के बारे में बतायाऔर उसकी कीमत एक लाख 50 हजार रुपये बताई, बाद में 1.30 लाख रुपये में सौदा तय हो गया। हैड कांस्टेबल ने राहुल को बतौर एडवांस 65 हजार रुपये दे दिए। अगले दिन से राहुल लापता हो गया। हैड कांस्टेबल ने थाना सदर बाजार में धारा 406 और 420 में मुकदमा दर्ज कराया है। थाना प्रभारी नीरज शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
__________________________
आगरा। शोटोकान कराते डो उत्तर प्रदेश एसोसिएशन द्वारा आयोजित इंटर स्टेट शोटोकान कराटे चैंपियनशिप में सेंट क्लीयर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने 13 गोल्ड, 9 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज पदक जीते। विजेता खिलाड़ियों को प्रधानाचार्य फादर सनी कोटूर और मैनेजर फादर ग्रेगरी ने मेडल एवं सर्टिफिकेट वितरित करके सम्मानित किया।
गोल्ड मेडल विजेता - प्रियांशी सिंह गोयल, अलीशा राज़ा, माहिर हस्तीर, कौटिल्य राज, दक्ष सिंह सिकरवार, अलीना खान, आयांश यादव, अद्विता शंखवार, मृदु काला, विनीत गुप्ता, मायरा कतारमल, दक्ष प्रताप रावत, अनय बंसल।
सिल्वर मेडल विजेता - शर्मिष्ठा भटनागर, मो. रेहान शाहिद खान, आरव सोलंकी, चित्रांश डूबे, कृषनवि सिंह, दिव्यांशी कश्यप, ईशान शाक्यवार, योजित सुतैल, हृदित जोहरी।
ब्रॉन्ज मेडल विजेता - सुदर्शित कुशवाह, यूने श्रोती, मोक्षित जैन, इनारा इमरान, अनय मिश्रा
सूर्यांश, मो. आहिल खान, युवराज भारती, ऊर्जित शंखवार।
इस प्रतियोगिता में सेंट क्लीयर्स को सब जूनियर कैटेगरी में विजेता ट्रॉफी भी प्राप्त हुआ। माइकल ली को गेस्ट ऑफ ऑनर से नवाजा गया तथा जमुना मैडम और भगवती मैडम को ऑफिशियल मोमेंटो से सम्मानित किया गया। स्कूल की वाइस प्रिंसिपल सिस्टर लिस्सी, सिस्टर ऐनी ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।
______________________________
आगरा। घर में रेंग रहे सांप को देखकर परिवार दहशत में आ गया। परिवार के लोगों ने बच्चों सहित खुद को कमरे में कैद कर लिया। सूचना पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने करीब पौन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सांप को पकड़ा। इसके बाद कमरे में बंद परिवार के लोग बाहर निकले।
मामला खंदौली थाना क्षेत्र के पुरगोवर्धन का है। गांव में अनिरुद्ध सिकरवार और विमल सिकरवार का घर है। बीती शाम 8:30 बजे अचानक घर के अंदर तीन फुट लंबे सांप पर परिवार की नजर पड़ी। सांप के डर से बच्चों सहित सभी लोग एक कमरे में बंद हो गए। फोन पर कोबरा एनजीओ को घर में सांप होने की सूचना दी। सूचना पर कोबरा एनजीओ की टीम आधे घंटे में घर पहुंच गई। पौन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने सांप को पकड़ लिया।
_______________________________
Post a Comment
0 Comments